• English
    • Login / Register

    कैमरे में कैद हुई नई टाटा टिगॉर

    प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2018 04:32 pm । dhruv attri

    • 17 Views
    • Write a कमेंट

    2018 Tata Tigor Pics Surface Before Launch

    टाटा मोटर्स इन दिनों नई टिगॉर पर काम कर रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने यूट्यूब चेनल पर इसका एक वीडियो जारी किया था। हाल ही में इसे कैमरे में भी कैद किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 10 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा अमेज़, मारूति डिजायर, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो और फोर्ड एस्पायर से होगा।

    2018 Tata Tigor Pics Surface Before Launch

    तस्वीरों में नई टिगॉर को नए कलर शेड में दिखाया गया है। इस मामले में यह हैक्सा के अरिजोन ब्लू कलर से मिलती-जुलती है। इस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी हुए हैं। इसके हैडलैंप्स, टेल लैंप्स और शार्क फिन एंटिना में बदलाव देखा जा सकता है। केबिन से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। केबिन में बड़ी टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई टिगॉर में कंपनी नया टॉप वेरिएंट शामिल कर सकती है।

    2018 Tata Tigor Pics Surface Before Launch

    नई टिगॉर में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा टिगॉर के पेट्रोल इंजन की पावर 85 पीएस और टॉर्क 112 एनएम है। डीज़ल इंजन की पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का विकल्प भी रखा गया है।

    2018 Tata Tigor Pics Surface Before Launch

    यह भी पढें : टाटा मोटर्स ने दिखाई 2018 टिगाॅर की झलक, 10 अक्टूबर को हो सकती है लाॅन्च 

    was this article helpful ?

    टाटा टिगॉर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience