Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई 2018 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस

संशोधित: जनवरी 04, 2018 06:30 pm | raunak | इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2015-2019

2018 Isuzu D-Max V-Cross

इसुज़ु के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस के अपडेट वर्जन को भारत की सडकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे फरवरी में आयोजित होने ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जाएगा। 2018 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस दो वेरिएंट में मिलेगी। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15 लाख रूपए तक जा सकती है।

2018 Isuzu D-Max V-Cross

यहां देखिए क्या खासियतें समाई हैं 2018 इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस में...

2018 Isuzu D-Max V-Cross

  • क्यास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई डी-मैक्स वी-क्रॉस ब्रिटेन और थाइलैंड में उपलब्ध मॉडल से मिलती-जुलती होगी। अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस के आगे वाले हिस्से का डिजायन पुराने मॉडल से मिलता-जुलता होगा। टॉप वेरिएंट में फॉग लैंप्स की जगह डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी जाएंगी।
  • पीछे वाले हिस्से का डिजायन अंतरराष्ट्रीय मॉडल से अलग होगा। इस में नया टेलगेट और क्रोम फिनिशिंग वाला बंपर आएगा। टॉप वेरिएंट में एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।

2018 Isuzu D-Max V-Cross

  • साइड वाले हिस्से का डिजायन का नया होगा।
  • केबिन में ऑल-ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलेगी।

2018 Isuzu D-Max V-Cross

  • 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड रहेगा, इस में रियर कैमरा के आउटपुट भी मिलेंगे।

2018 Isuzu D-Max V-Cross

  • ब्रिटेन में उपलब्ध डी-मैक्स वी-क्रॉस में 9.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। भारत आने वाली 2018 डी-मैक्स वी-क्रॉस में पुराने मॉडल वाला सिस्टम दिया जा सकता है।

2018 Isuzu D-Max V-Cross

  • सुरक्षा के लिए इसके टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) ईबीडी और ब्रेक असिस्ट मिलेगा।
  • टॉप वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल भी मिलेगा।
  • 2018 डी-मैक्स वी-क्रॉस मौजूदा मॉडल वाला 2.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 134 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध डी-मैक्स वी-क्रॉस में पावरफुल 1.9 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 164 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है। यहां 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत