• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई 2018 हुंडई सेंट्रो

प्रकाशित: जुलाई 18, 2018 04:37 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Santro

हुंडई सेंट्रो जल्द ही भारत में वापसी करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। नई सेंट्रो को हुंडई की फ्लुडिक 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया जाएगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर गौर करें तो 2018 सेंट्रो में आगे की तरफ नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। ग्रिल का लेआउट फेसलिफ्ट एलीट आई20, ग्रैंड आई10, नई वरना और एक्सेंट से मिलता-जुलता है। जल्द ही यह ग्रिल नई एलांट्रा, फेसलिफ्ट ट्यूसॉन और अपडेट सेंटा-फे में भी आयेगी।

Hyundai Santro

केबिन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी हाथ लगी है। नई सेंट्रो का केबिन ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज़ कलर कोम्बिनेशन में आएगा। यही कलर कोम्बिनेशन इयॉन में भी दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टॉप वेरिएंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा।

कैमरे में कैद हुई कार में पीछे की तरफ वाइपर लगा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टॉप वेरिएंट हो सकता है। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 3.5 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो और टाटा टियागो से होगा।

यह भी पढें : सितंबर में लॉन्च होगी हुंडई की ये लोकप्रिय कार

was this article helpful ?

Hyundai Small Car पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience