Login or Register for best CarDekho experience
Login

लाॅस एंजलिस आॅटो शो में दिखी 2017-हुण्डई एलेन्ट्रा

प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 07:17 pm । nabeelहुंडई एलांट्रा 2015-2019

2017 Hyundai Elantra

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कम्पनी हुण्डई ने अमेरिका में आयोजित हो रहे 2015-लाॅस एंजलिस आॅटो शो में अपनी जल्द लाॅन्च होने वाली सेडान हुण्डई एलेन्ट्रा को पेश किया है। यह एलेन्ट्रा की छठी जनरेशन की कार है। संभावना जताई जा रही है कि एलेन्ट्रा अमेरिकन डीलरशिप पर साल 2017 के शुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारतीय मार्केट में इसे 2016 के तीसरे क्वाटर में लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है।

2017 Hyundai Elantra

आपको बता दें कि साउथ कोरियन मार्केट में एलेन्ट्रा की बिक्री शुरू की जा चुकी है। इसे वहां पर अवेंट के नाम से बेचा जा रहा है। कार के एक्सटीरियर की बात करें तो यूएस मार्केट में अवेंट को एरोडायेनेमिक लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिशिंग के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है, जबकि बम्पर पर डीआरएलएस लगाए गए हैं। हेलोजन क्रोम ग्रिल के साथ ‘सी' आकार में फोग लेम्प दिए गए है, जो कार को अग्रेसिव लुक देते हैं। इसके अलावा टेल लेम्प्स व बूट भी काफी आकर्षक नज़र आते हैं।

2017 Hyundai Elantra

इंटीरियर पर नजर डालें तो यहां 8-इंच टचस्क्रीन एडवांस नेविगेशन टच-ड्रेग सेंसिविटी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें म्यूजिक सिस्टम कनेक्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध है, साथ ही बेहतर साउण्ड क्वालिटी के लिए 8-स्पीकर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, इस सेडान में प्रीलोडेड एप्प, वाॅइस कंट्रोल फंक्शन व प्रीमियम सिरियसएक्सएम फीचर भी दिया गया है, जो इसे एडवांस सेडान का दर्जा देते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूएस मार्केट में यह सेडान दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कार के एसई व लिमिटेड वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर, एमपीआई एटकिंसन इंजन दिया गया है, जो 147एचपी की पावर 6200आरपीएम पर व 179एनएम की टाॅर्क 4500आरपीएम पर जनरेट करता है। इसके अलावा एलेन्ट्रा ईको वेरिएंट में 1.4-लीटर, 4-सिलेन्डर, कप्पा टर्बोचार्जड जीडीआई इंजन दिया गया है, जो 128एचपी की पावर 5500आरपीएम पर व 211.5एनएम की टाॅर्क 1400-3700आरपीएम पर जनरेट करता है। इसमें ईकोशिफ्ट 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियर बाॅक्स दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह कार 14 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें :

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 14 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत