हुंडई ने जारी किए जेनेसिस जी90 के स्कैच
प्रकाशित: नवंबर 16, 2015 01:39 pm । bala subramaniam
- 21 Views
- Write a कमेंट
कोरियन वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग लग्ज़री सेडान जी90 के स्कैच जारी कर दिए हैं। आपको बतां दें कि कम्पनी ने हालही में नए लग्ज़री ब्रांड जेनेसिस की घोषणा की है। इस ब्रांड में पहला माॅडल जी90 आएगा, जिसे कोरियन मार्केट में ईक्यू900 नाम से उतारा जाएगा। हुंडई कम्पनी 2020 तक जेनेसिस के छह माॅडल उतारने का विचार बना रही है। इस कार में बेहतर टेक्नोलाॅजी और सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
हुंडई मोटर आर एण्ड डी सेंटर के अध्यक्ष व हुण्डई मोटर के वाइस चेयरमैन वूंग चुल यांग ने बताया कि ‘हम नया लग्ज़री ब्रांड जेनेसिस पेश कर रहे हैं। इस ब्रांड में पहला माॅडल जी90 उतारा जाएगा, जो एक लग्ज़री सेडान होगी। पैसेंजर की सुविधा व सेफ्टी के लिए इस कार में बेहतर टेक्नोलाॅजी व सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।’
जी90 को एथलेटिक एलेगंस डिजायन में उतारा जाएगा, जो देखने में काफी आकर्षक नजर आती है। कार को शानदार लुक देने के लिए इसमें ग्रांड रेडिएटर ग्रिल व सोफिस्टिकेटेड हैडलेम्प्स दी गई है।
अधिक पढ़ें : जेनेसिस- हुंडई का नया लग्ज़री ब्रांड