• English
    • Login / Register

    नई होंडा सिटी का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिये यहां

    संशोधित: फरवरी 13, 2017 08:01 pm | raunak

    • 21 Views
    • 1 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    होंडा की नई सिटी सेडान कल यानी 14 फरवरी को लॉन्च होगी। यह कई नए और सेगमेंट फर्स्ट फीचर की वजह से काफी चर्चाओं में है। इसका मुकाबला मारूति सियाज, हुंडई वरना, फॉक्सवेगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा। यहां हम लाए हैं नई सिटी के वेरिएंट और उनमें शामिल फीचर्स की जानकारी, तो नई सिटी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यह जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

    स्टैंडर्ड फीचर

    • ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और चाइल्ड सीट एंकर.
    • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें.
    • रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर.

    हर वेरिएंट की फीचर लिस्ट

    एस वेरिएंट (बेस वेरिएंट)

    एस वेरिएंट में केवल 1.5 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। स्टैंडर्ड फीचर के अलावा इस वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर...

    • ब्लूटूथ फोन इंटिग्रेशन, यूएसबी पोर्ट और चार स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम.
    • ऑल पावर विंडो के साथ वन-टच फंक्शन अप/डाउन वाली ड्राइवर विंडो.
    • मैनुअल एसी.
    • ब्रियो और अमेज़ से मिलता-जुलता इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउट साइड रियर-व्यू मिरर.

    एसवी वेरिएंट

    एसवी वेरिएंट में 1.5 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। इस में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा ही मिलेगी। इस वेरिएंट में आने वाले फीचर हैं…

    • टच वाला ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट.
    • मास्टर स्विच वाला ऑटो स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक.
    • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलईडी इल्यूमिनेशन, क्रोम रिंग और ईको असिस्ट रिंग.
    • स्टीयरिंग पर ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल.
    • पावर फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर के साथ एलईडी इंडिकेटर्स.
    • क्रूज़ कंट्रोल.
    • मैनुअल एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट.
    • फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट.
    • शार्क-फिन एंटेना.

    वी वेरिएंट

    वी वेरिएंट में भी 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। इस में पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा, जबकि डीज़ल वर्जन में केवल मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। इस में एसवी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा ये फीचर भी मिलेंगे…

    • मिररलिंक और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता 1.5 जीबी है, इस में एचडीएमआई पोर्ट, दो माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। इंटरनेट ब्राउजिंग, इमेल और ट्रैफिक अपडेट के लिए इस में वाइ-फाई रिसीवर भी दिया गया है.
    • 8-स्पीकर सेटअप (चार स्पीकर और चार ट्विटर).
    • की-लैस एंट्री और इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन.
    • गाइडलाइन वाला मल्टी-व्यू रियर कैमरा.
    • ऑटोमैटिक वर्जन में सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड पैडल शिफ्टर्स.
    • ऑटोमैटिक फोल्डिंग डोर मिरर.
    • 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और क्रोम डोर हैंडल.

    वीएक्स वेरिएंट

    यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है, इस में भी 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा, जबकि डीज़ल वर्जन में केवल मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। इस में वी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा ये फीचर भी मिलेंगे…

    • एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी फॉग लैंप्स.
    • ऑटो-डिमिंग इंटीरियर व्यू मिरर.
    • वन-टच फंक्शन वाली सनरूफ.
    • बेज़ लैदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील, गियर नोब और डोर पैड पर भी लैदर का इस्तेमाल हुआ है.
    • सिलाई वाला सॉफ्ट टच डैशबोर्ड पैनल.
    • केबिन में जगह-जगह क्रोम फिनिशिंग मिलेगी.
    • आगे-पीछे एडजस्ट हो सकने वाला स्टीयरिंग.

    जेडएक्स वेरिएंट

    यह टॉप वेरिएंट है, इस में भी पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प आएगा। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन लगा है, इस में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। जेडएक्स वेरिएंट में वीएक्स वेरिएंट वाले फीचर के अलावा भी कई फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस तरह हैं…

    • साइड और कर्टन एयरबैग (कुल छह एयरबैग).
    • रैप-अराउंड एलईडी टेल लैंप्स और एलईडी लाइट वाली नंबर प्लेट.
    • एलईडी स्टॉप लैंप वाला बूट लिप स्पॉइलर.
    • 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील.
    • ऑल एलईडी इंटीरियर लाइटें.
    • ऑटोमैटिक वाइपर और हैडलैंप्स के साथ फॉलो-मी-होम फंक्शन.
    • एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट.

    तो ये थी नई होंडा सिटी के सभी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर की जानकारी... इसका टॉप वेरिएंट जेडएक्स है, इस में काफी सारे फीचर दिए गए हैं। ऐसे में इसकी कीमत भी ज्यादा रहने की उम्मीद है। इससे नीचे वाला वेरिएंट वीएक्स है, कीमत और फीचर के लिहाज से इसे वैल्यू-फॉर मनी कहा जा सकता है क्योंकि इस में नए एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स और नया इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। अगर कोई उपभोक्ता ऑटोमैटिक की चाहत रखता है तो वह वी वेरिएंट ले सकता है। इस वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स के अलावा नया इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience