• English
  • Login / Register

दिसंबर 2017 सेल्स कंपेरिजन: मारूति बलेनो Vs एलीट आई20 Vs जैज़ Vs पोलो

प्रकाशित: जनवरी 16, 2018 08:00 pm । khan mohd.मारुति बलेनो 2015-2022

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Baleno

भारत के कार बाजार में बीते दिसंबर काफी उतार-चढ़ाव हुए। साल का आखिरी महीना होने की वजह से लोगों ने बाकी महीनों की तुलना में दिसंबर 2017 में कम कारें लीं। लोगों की सोच ये थी कि नए साल में नए मॉडल लेंगे तो उन्हें इनकी री-सेल वेल्यू अच्छी मिलेगी। आज यहां हम प्रीमियम हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में बात करेंगे।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारूति की बलेनो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और इसे बिक्री के अच्छे आंकड़े मिल रहे हैं। इस लिए हमने बिक्री के मामले में बलेनो की तुलना इसके मुकाबले में मौजूद एलीट आई20, जैज़ और पोलो से की है। दिसंबर 2017 में किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े, जानेंगे यहां...

दिसंबर 2017 Vs नवंबर 2017

  मारूति बलेनो हुंडई एलीट आई20 फॉक्सवेगन पोलो होंडा जैज़
दिसंबर 2017 14,551 9847 1569 1891
नवंबर 2017 17,769 10,236 1525 2039
अंतर -3218 -389 +44 -148

नवंबर और दिसंबर 2017 की बिक्री पर नज़र डालें तो यहां बलेनो की बिक्री करीब 3000 यूनिट कम हुई है, वहीं एलीट आई20 की बिक्री में 350 यूनिट और जैज़ की बिक्री में 150 यूनिट तक कमी हुई है। फॉक्सवेगन पोलो के लिए दिसंबर 2017 बेहतर साबित हुआ है। दिसंबर में पोलो की बिक्री नवंबर के मुकाबले 44 यूनिट बढ़ी है। नवंबर में फेस्टिवल सीज़न होने की वजह से कारों को बिक्री के अच्छे आंकड़े मिले थे।

Hyundai Elite i20

दिसंबर 2017 Vs दिसंबर 2016

  मारूति बलेनो हुंडई एलीट आई20 फॉक्सवेगन पोलो होंडा जैज़
दिसंबर 2017 14,551 9847 1569 1891
दिसंबर 2016 9486 9803 1695 1601
अंतर +5065 +44 -126 +290

यह भी पढें : इस साल भारत में दस्तक देंगी ये आठ हैचबैक कारें

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience