• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई शेवरले बीट के नए अवतार की झलक

प्रकाशित: मई 25, 2016 04:36 pm । raunakशेवरले बीट

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

शेवरले इंडिया जल्द ही बीट का फेसलिफ्ट वर्जन वाली है। बीट के नए अवतार की झलक बेंगलुरू के व्हाइटफील्ड एरिया में टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली। कंपनी ने नई बीट के कॉन्सेप्ट वर्जन बीट एक्टिव को फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में भी पेश किया था। नई बीट के साल 2017 तक आने की उम्मीद है।

तस्वीरों पर गौर करें तो इसके अगले और पिछले हिस्से को अच्छे से कवर से किया हुआ था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कार में सबसे ज्यादा बदलाव भी आगे और पीछे की तरफ ही देखने को मिलेंगे। साइड प्रोफाइल से यह मौजूदा बीट से मिलती-जुलती है। इसके दरवाजे भी पुरानी बीट जैसे ही हैं। नई बीट को मौजूदा बीट के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही बीट के प्लेटफार्म पर बनी कॉम्पैक्ट सेडान भी लाने वाली है।

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई ऑफिशियली जानकारी तो नहीं मिली है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें मौजूदा वर्जन वाले ही इंजन दिए जाएंगे। मौजूदा बीट को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जबकि डीज़ल में 1.0 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन लगा है। दोनों ही वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। संभावना है कि नई बीट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

बात करें अपडेट फीचर्स की तो ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी इसमें एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड सपोर्ट वाला माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : टाटा काईट-5, फॉक्सवेगन एमियो और बीट इसेंशिया के बीच कैसा रहेगा मुकाबला

सोर्स : मोटर विकटन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

शेवरले बीट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience