लाॅस एंजिलिस मोटर शो: मित्सुबिशी ने आउटलेंडर स्पोर्टस का फेसलिफ्ट वर्जन दिखाया
प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 07:59 pm । bala subramaniam । मित्सुबिशी पजेरो
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
भारत में मित्सुबिशी ब्रांड को केवल पजेरो स्पोर्ट्स के नाम से ही जाना जाता है लेकिन संभावना है कंपनी जल्द ही एक नया माॅडल देश में लाॅन्च करे। हमने यह उम्मीद इसलिए जताई है क्योंकि मित्सुबिशी ने अपने नए माॅडल 2016-आउटलेंडर स्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को लाॅस एंजिलिस मोटर शो में उतारा है। आउटलेंडर स्पोर्ट के स्टाइल और फीचर में कुछ बदलाव किया गया है। यह कार कूल सिल्वर, डायमंड व्हाईट पर्ल और क्वार्टज ब्राउन सहित 3 कलर आॅप्शन में उपलब्ध होगी।
हालांकि आउटलेंडर स्पोर्ट के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके मौजूदा इंजन को जारी रखने की उम्मीद है। इस आधार पर इस कार में दो इंजन आॅप्शन दिए जाएंगे जिनमें 2.0-लीटर व 2.4-लीटर इंजन क्रमशः 148 बीएचपी व 168 बीएचपी पावर जनरेट करने में सक्षम हांेगे। दोनों माॅडल्स में 5- स्पीड मेनुअल के साथ सीवीटी आॅप्शन भी दिया जाएगा।
मित्सुबिशी की सबसे अधिक बिकने वाली सीयूवी कार में पहले से अधिक बोल्ड एक्सटीरियर डाॅयनेमिक शील्ड फ्रंट डिजायन काॅन्सेप्ट के आधार पर दी गई है। वहीं इसके अन्य फीचर में पावर फोल्डिंग साइड मिरर के साथ एलईडी टर्न इंडीकेटर, व्हील लिप मोलडिंग, आॅटो डायमिंग रियर व्यू मिरर तथा साइड प्रोफाइल में 18- इंच के अलाॅय व्हील दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो आउटलेंडर स्पोर्ट में रिडिजाइन स्टेरिंग व्हील, नया 6.1-इंच डिस्प्ले आॅडियो, हाईक्वालिटी सीट फैब्रिक्स और न्यू लाइट ग्रे इंटीरियर आॅप्शन आदि फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर में 7-एयरबैग एसआरएस सिस्टम और मित्शुबित्शी रेइनफोर्सड इमपैक्ट सेफ्टी इवोल्यूशन व सेफ्टी सैल बाॅडी कंस्ट्रक्शन को शामिल किया गया है।
इस मौके पर एमएमएनए के एक्सक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डाॅन स्वेरिनजन ने कहा है कि ‘आउटलेंडर स्पोर्ट मित्सुबिशी मोटर्स के लिए ब्रांड लीडर है और हम इस 2016 माॅडल को प्रदर्शित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आउटलेंड स्पोर्ट्स हमेशा से ही एक प्रोमेसिंग ब्रांड रहा है जो ग्राहकों को उचित कीमत और विश्वसनियता देता है। 2016 आउटलेंडर स्पोर्ट्स माॅडल का फैमिली लुक इसे मित्सुबिशी सीयूबी लाइनअप को जोड़ता है।’
- Renew Mitsubishi Pajero Sport Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful