2015-फोर्ड फीगो कल होगी लाॅन्च
संशोधित: सितंबर 23, 2015 11:35 am | raunak | फोर्ड फिगो 2015-2019
- 5 व्यूज़
- Write a कमेंट
फोर्ड अपनी सैकेण्ड जनरेशन की हैचबैक फीगो को कल लाॅन्च करने जा रही है जो देखने में एकदम हालही में लाॅन्च हुई फीगो एस्पायर के प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इस नई हैचबैक की कीमतों के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं इसकी कीमत काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर की कीमत के आसपास भी हो सकती है। फ्रंट लुक में यह हैचबैक बिलकुल रिफ्रेश नज़र आती है, वहीं फीगो एस्पायर की तरह इस हैचबैक को एक काॅम्पेक्ट सेडान जैसा लुक दिया गया है, वहीं इसके अधिकांश फीचर्स भी एस्पायर से लिए दिखाई देते हैं।यह नई कार फीगो के पुराने वेरिएंट की जगह लेगी। अपने सेग्मेंट में 2015-फोर्ड फीगो की सीधी टक्कर मारूति स्विफ्ट, हंडई ग्रैंड आई-10 और टाटा बोल्ट से होगी।
बात करें इसे एक्सटीरियर की तो इसका फ्रंट लुक और इंटीरियर डिज़ाइन एस्पायर से प्रेरित नज़र आते हैं। फीचर्स में आॅल ब्लैक डैशबोर्ड, आॅटो एसी के साथ माईफोर्ड डोक, फोर्ड माईकी, सिंक इंफोटेन्मेंट सिस्टम जैसे एडवांस फंक्शन भी दिए गए हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग, वहीं हैचबैक सेग्मेंट (केवल टाॅप वेरिएंट टायटेनियम प्लस) में पहली बार साइड व कर्टन सहित कुल 6-एयरबैग दिए गए हैं।
पावर की बात करें तो इंजन पर भी एस्पायर की झलक साफ नज़र आती है। फोर्ड फीगो हैचबैक को पेट्रोल और डीज़ल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसके पेट्रोल इंजन में 1.2-लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) मोटर लगी होगी जो 86.8बीएचपी (bhp) पावर 6300आरपीएम (rpm) पर और 112एनएम (Nm) टाॅर्क 4000आरपीएम पर जनरेट करेगी। इस माॅडल में फीगो एस्पायर की तरह ही 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। इसी प्रकार, इसके डीज़ल माॅडल में लगी 1.5-लीटर टीडीसीआई (TDCi) पावरट्रैन 98.6बीएचपी पावर 3750आरपीएम पर और 215एनएम टाॅर्क 1750आरपीएम पर जनरेट करेगी।
अधिक पढ़ें :
2015-फोर्ड फीगो : होगी सबसे बेहतर ?
एक्सक्लूसिव: 2015-फोर्ड फीगो डीलरशिप पर हुई स्पाॅट
- Renew Ford Figo 2015-2019 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful