स्कोडा का मानसून सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये फायदे
- 7 अगस्त तक होगा स्कोडा के मानसूस सर्विस कैंप का आयोजन
- कुछ चुनिंदा पार्ट्स पर 15 प्रतिशत,चुनिंदा एसेसरीज और वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 10 प्रतिशत की मिलेगी छूट
- सेकंड और थर्ड ईयर रोडसाइड असिस्टेंस के लिए 20 प्रतिशत तक की मिलेगी छूट
- 8 साल/1,50,000 किलोमीटर तक की वॉरन्टी की पेशकश की जा रही है इस मानसून पैकेज में
- कॉन्टिनेंटल टायर खरीदने पर कस्टमर्स को मिलेगा अश्योर्ड गिफ्ट
स्कोडा की ओर से पूरे भारत में अपनी सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स पर दो सप्ताह लंबे मानसून सर्विस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 26 जुलाई से लेकर 7 अगस्त के बीच इस कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान कस्टमर्स को पार्ट्स,वैल्यू एडेड सर्विसेज और यहां तक कि वॉरन्टी एक्सटेंशंस के तहत फायदों की पेशकश की जा रही है।
इस मानसून सर्विस कैंप के दौरान स्कोडा के सर्विस सेंटर्स पर आने वाले कस्टमर्स को चुनिंदा पार्ट्स की खरीद पर 15 प्रतिशत तक के डिस्काउंट्स की पेशकश की जाएगी वहीं कुछ चुनिंदा एसेसरीज और वैल्यू एडेड सर्विसेज पर भी 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा यदि कोई कस्टमर सेकंड और थर्ड ईयर रोडसाइड असिस्टेंस को एक्टेंड कराता है तो उसे 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
इस मानसून सर्विस कैंप के लिए स्कोडा ने कॉन्टिनेंटल टायर्स के साथ भी करार किया है और इस ब्रांड पर स्विच करने वाले कस्टमर्स को कंपनी एडिशनल गिफ्ट्स भी देगी। सुपरकेयर मेंटेनेंस पैकेज, एक्सटेंडेड वारंटी और एनीटाइम वारंटी के अलावा मानसून वारंटी पैकेज के तहत 8 साल/1,50,000 किमी तक की और 9 साल रोडसाइड असिस्टेंस का भी ग्राहकों को फायदा मिलेगा।
स्कोडा के अनुसार कंपनी के मौजूदा और नए कस्टमर्स के लिए एक्सटेंडेड और एनीटाइम वॉरन्टी पैकेज दोनों ही उपलब्ध रहेंगे। स्कोडा की कारों पर दी जा रही एनीटाइम वॉरन्टी की डीटेल्स देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करेंं।
स्कोडा की भारत में अभी तीन कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें कुशाक,स्लाविया और कोडिएक शामिल है। स्कोडा ने हाल ही में कुशाक का लिमिटेड मैट एडिशन भी पेश किया है जिसके बारे में जानने के लिए क्लिक करेंं।