नई हुंडई आई20 को मिला 2021 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2021 11:51 am । sponsoredहुंडई आई20 2020-2023

  • 75 Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई आई20 को 'इंडियन कार ऑफ द ईयर 2021' (आईकोटी 2021) का खिताब मिला है। हुंडई आई20 कार ने 104 अंकों के कुल स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे व्हीकल्स को क्रमशः 91 और 78 अंक मिले हैं।

भारतीय बाजार में नई आई20 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। यह गाड़ी हमेशा से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में शुमार रही है। हुंडई की इस हैचबैक कार को कंपनी की सेंसस स्पोर्टीनैस डिज़ाइन थीम पर तैयार किया गया है। इसमें कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई जनरेशन की आई20 का एक्सटीरियर बेहद लुभाने वाला है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पैरामेट्रिक ज्वैल पैटर्न ग्रिल, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स और ज़ेड शेप एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो इस कार को बेहद प्रीमियम बनाते हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना और आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

हुंडई ने नई आई20 कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए हैं जिनमें एमआईडी पर डिस्प्ले के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाइलाइन), ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर एयर क्वॉलिटी इंडिकेटर के साथ, ओटीए मैप अपडेट्स, ईको कोटिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), और मल्टीपल डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। इस गाड़ी में कई सारे प्रीमियम फीचर्स जैसे छह एयरबैग, 26.03 सेंटीमीटर एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जर कूलिंग पैड, डिजिटल क्लस्टर टीएफटी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, बोस प्रीमियम 7-स्पीकर सिस्टम भी दिए गए हैं। 

इस हैचबैक कार में ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।

हुंडई की इस 5-सीटर कार में कई सारे इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी मिलते हैं, ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएंट चुन सकते हैं। इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई (120 पीएस) और 1.2-लीटर कप्पा यूनिट (83 पीएस) दिए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। वहीं, 1.2-लीटर कप्पा इंजन के साथ आईवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन भी दिया गया है जो 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 100 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इस कार के साथ 5 साल तक की वारंटी दे रही है। सेगमेंट में इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट सबसे कम है।

हुंडई आई20 ने दूसरी बार इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है इससे पहले 2015 में यह अवॉर्ड आई20 के नाम हुआ था।

यह गाड़ी कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। भारत में इसकी प्राइस 6.80 लाख रुपए से शुरू होकर 11.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience