हुंडई मोबिस: आपकी पसंदीदा हुंडई एसेसरीज़ अब हुई पहले से ज्यादा अफोर्डेबल

संशोधित: नवंबर 26, 2020 01:39 pm | sponsored

  • 84 Views
  • Write a कमेंट

यदि आपके पास हुंडई की कार है या फिर जल्द ही लेने का प्लान कर रहे हैं तो जाहिर है कि आप उसे थोड़ा-बहुत अपने मुताबिक कस्टमाइज भी करना चाहेंगे। यदि ऐसा है तो हुंडई मोबिस को अपनाने से बेहतर ऑप्शन और कोई नहीं है। भारत और विश्वभर में यह हुंडई का ऑफिशियल एसेसरीज पार्टनर है, जो ना केवल हुंडई कारों के लिए एसेसरीज तैयार करता है बल्कि यह प्रोडक्ट को टेस्ट भी करता है जिससे उनकी क्वॉलिटी और सेफ्टी को मेंटेन रखा जा सके। 

अगर हुंडई मोबिस से कार एसेसरीज की शॉपिंग करने का यह कारण आपके लिए काफी नहीं है तो बता दें कि अब कंपनी ने एसेसरीज़ पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट देने के लिए हुंडई एमएमपी (मोबिलिटी मेंबरशिप प्रोग्राम) के साथ भी साझेदारी कर ली है।   

क्या है हुंडई एमएमपी? यहां एक्सक्लूसिव डिस्काउंट कैसे प्राप्त करें? इस प्रोग्राम के तहत आप कौनसे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे पढ़ें।

क्या है हुंडई एमएमपी?

हुंडई ने एमएमपी प्रोग्राम को ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए एक पहल के रूप में लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत हुंडई के ओनर्स को फिटनेस, एंटरटेनमेंट और कार एसेसरीज़ की खरीद पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स, डिस्काउंट्स और सर्विस मिल सकेंगी। पहले फेज़ में यह प्रोग्राम नए हुंडई कार ओनर्स को नो एनरोलमेंट या फिर रेकरिंग सब्सक्रिप्शन कॉस्ट (मेम्बरशिप) के साथ मिलेगा। वहीं, दूसरे फेज़ में यह प्रोग्राम सभी मौजूदा हुंडई कार ओनर्स के लिए उपलब्ध होगा। 

क्या है हुंडई एमएमपी के फायदे?

ऊपर दिए गए ऑफर्स के अलावा आप एमएमपी प्लेटफार्म के जरिए हुंडई की एसेसरीज़ पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स और पर्सनालाइज्ड ऑफर्स भी प्राप्त कर सकेंगे। इस साझेदारी के तहत अब हुंडई एमएमपी मोबाइल ऐप पर हुंडई मोबिस की कई एसेसरीज़ भी प्रदर्शित हो सकेंगी। 

इसके लिए सबसे पहले आपको हुंडई एमएमपी ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड, इंस्टॉल और रजिस्टर करना होगा। 

ऐप स्टोर 

प्ले स्टोर 

अब ऐप को ओपन करना होगा और 'हुंडई मोबिस' पेज को नेविगेट करना होगा। फिर अपनी पसंदीदा एसेसरीज को चुनना होगा और ऑफर कोड को जनरेट करने के लिए प्रदर्शित ऑफर को एक्टिवेट करना होगा।

इस ऑफर कोड को रीडीम करवाने के लिए आपको सबसे नज़दीकी हुंडई मोबिस डीलरशिप पर विज़िट करना होगा। 

ऑफर के एक्टिवेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फ़र्मेशन नोटिफिकेशन आएगा।

इस प्रोग्राम के तहत आप कौनसे हुंडई मोबिस प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं? 

हुंडई की कई सारी एसेसरीज़ 'हुंडई एमएमपी' प्लेटफार्म पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और पर्सनलाइज्ड ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। यह सभी एसेसरीज़ हुंडई की कार को ना सिर्फ आकर्षक दिखाती हैं, बल्कि ज्यादा प्रैक्टिकल और कम्फर्टेबल भी बनाती हैं। इसका सही उदाहरण बैकसीट ऑर्गेनाइज़र, नैक पिलो रेस्ट, बूट ऑर्गेनाइज़र और टायर वॉल्व कैप जैसी एसेसरीज़ हैं। 

कोविड-19 महामारी के साथ दुनिया जिस तरह से बदल गई है, उसे ध्यान में रखते हुए हुंडई मोबिस इस प्रोग्राम के तहत केयर, हेल्थ और स्वच्छता से संबंधित कई प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध करा रही है। हुंडई एमएमपी के जरिये आप हाल ही में लॉन्च हुई एसेसरीज़ की नई कवच रेंज पर अट्रैक्टिव ऑफर्स भी  प्राप्त कर सकते हैं। हुंडई मोबिस कवच रेंज में यह प्रोडक्ट्स शामिल हैं:-

  • केएन95 फेस मास्क  
  • ह्युमिडिफायर 
  • वैक्यूम क्लीनर 
  • एआईआर (इंफ्रारेड) टेम्प्रेचर चेकिंग गन 

हुंडई एसेसरीज़ की संपूर्ण रेंज की जानकारी के लिए आप हुंडई मोबिस वेबसाइट को विज़िट कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हुंडई जेन्यूइन एसेसरीज ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐप स्टोर : http://bit.ly/MAppStore
प्ले स्टोर : http://bit.ly/MoPlayS

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience