मर्सिडीज जीएलसी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1993 सीसी - 1999 सीसी |
पावर | 194.44 - 254.79 बीएचपी |
टॉर्क | 400 Nm - 440 Nm |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
top स्पीड | 240 किलोमीटर प्रति घंटे |
ड्राइव टाइप | 4डब्ल्यूडी और एडब्ल्यूडी |
- 360 degree camera
- रियर सनशेड
- memory function for सीटें
- एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन
- एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- panoramic सनरूफ
- adas
- massage सीटें
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
मर्सिडीज जीएलसी लेटेस्ट अपडेट
प्राइस: मर्सिडीज बेंज जीएलसी की कीमत 73.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 74.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वेरिएंट: यह गाड़ी दो वेरिएंट जीएलसी 300 और जीएलसी 220डी में उपलब्ध है।
सीटिंग केपेसिटी: यह एक 5-सीटर एसयूवी कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं।
इंजन व ट्रांसमिशन: मर्सिडीज बेंज जीएलसी में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका पेट्रोल इंजन 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इसके डीजल इंजन का पावर आउटपुट 197 पीएस और 440 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और मर्सिडीज की 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 14.7 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देता है, जबकि इसका डीजल वेरिएंट 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
फीचर: इस लग्जरी एसयूवी कार में नया पोर्ट्रेट स्टाइल्ड 11.9-इंच एमबीयूएक्स पावर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, बर्मेस्टर 3डी साउंड सिस्टम, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और एक्टिव पार्किंग असिस्टेंट जैसे एडीएएस फीचर्स ऑप्शनल भी मिलते हैं।
कंपेरिजन: मर्सिडीज बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से है।
मर्सिडीज जीएलसी प्राइस
- सभी
- डीजल
- पेट्रोल
टॉप सेलिंग जीएलसी 300(बेस मॉडल)1999 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 8 किमी/लीटर | ₹76.80 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
जीएलसी 220डी(टॉप मॉडल)1993 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 19.4 किमी/लीटर | ₹77.80 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
मर्सिडीज जीएलसी रिव्यू
Overview
मर्सिडीज बेंज की नई जीएलसी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूती छूती रह गई है। हाल ही में हमें इस लग्जरी कार को ड्राइव करने का मौका मिला है, कैसा रहा इसके साथ हमारा एक्सपीरियंस जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
मर्सिडीज ने जीएलसी का डिजाइन मेकओवर किया है। हालांकि इसमें पिछले जनरेशन वाले मॉडल की कुछ झलक दिखाई तो देती है, मगर इसबार मर्सिडीज की नेक्सट जनरेशन कारों की तरह इसमें फ्रैश एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये अब ज्यादा बड़ी और स्लीक हो गई है।
ये काफी मस्क्यूलर एसयूवी नजर आ रही है और मर्सिडीज बेंज का दावा है कि इंडियन रोड कंडीशंस को देखते हुए इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 20 मिलीमीटर तक बढ़ाया गया है। इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिससे ये साइड से और भी ज्यादा दमदार नजर आती है।
मर्सिडीज की दूसरी कारों की तरह इसका डिजाइन काफी सोबर है। मर्सिडीज ने इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप नहीं दिए हैं जो कि हमारी नजर में अच्छी बात है। इसमें अब पहले से ज्यादा बड़ी ग्रिल और कनेक्टेड टेललैंप्स दे दिए गए हैं। हमें क्रोम और फॉक्स स्क्डि प्लेट उतनी पसंद नहीं है और इसमें ब्रश्ड सिल्वर शेड दिया जाता तो लुक्स और ज्यादा क्लासी हो सकते थे।
इस कार में व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर और ग्रे की चॉइस दी गई है।
इंटीरियर
जीएलसी के केबिन का फर्स्ट इंप्रैशन काफी सॉलिड है। अंदर से इसमें सी-क्लास की झलक नजर आती है जो कि सेडान कार है। केबिन में भी कंपनी ने तीन कलर ऑप्शंस: बैज, ब्लैक और ब्राउन की चॉइस दी है।
फ्रंट सीट पर बैठने के बाद आपको इस कार के अंदर की शानदार क्वालिटी का अनुभव होगा। इसमें लैदर का काफी समझदारी से इस्तेमाल किया गया है और एसी वेंट्स काफी सुंदर नजर आते हैं। दूसरी तरफ डैशबोर्ड पर 'पिन स्ट्राइप' और सेंटर कंसोल में वॉटरफॉल इफेक्ट जैसी चीजों को देखकर अंदाजा हो जाता है कि एक लग्जरी कार को कैसे तैयार किया जाता है। सूरज ढलने के बाद इसमें एम्बिएंट लाइट्स जल उठती है और आप अपने मूड के हिसाब से किसी भी तरह की लाइट को चुन सकते हैं।
रियर सीट की बात करें तो एक 6 फुट तक का लंबा पैसेंजर भी यहां कंफर्टेबल होकर बैठ सकता है। इसका सीटबैक थोड़ा अपराइट फील होता है, मगर आपको फिर भी कंफर्ट मिलता है। यदि आपको कार में बैठकर जाना पसंद है तो आपको इसमें विंडो ब्लाइंड्स और सेंटर आर्मरेस्ट पर पॉपआउट कपहोल्डर्स काफी पसंद आएंगे।
जीएलसी को एक 5 सीटर कार कहना गलत होगा। इसके केबिन की चौड़ाई को देखते हुए इसे अच्छी 4 सीटर कार कहा जा सकता है।
मर्सिडीज बेंज जीएलसी को फुल लोडेड सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इसमें मेमोरी के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, स्टीयरिंग के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट सीट्स पर हीटिंग फंक्शन तो दिया गया है, मगर वेंटिलेशन मौजूद नहीं है। वैसे ये काम रियर पैसेंजर्स के लिए दिए जाने वाले इंडिपेंडेंट क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर से भी किया जा सकता है।
इस कार में एमबीयूएक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जिसके तहत 11.9 इंच की टचस्क्रीन और 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। जैसा की उम्मीद थी इसके ग्राफिक्स शानदार है और आप मेन स्क्रीन के जरिए ही हर चीज साफ साफ देख सकते हैं।
हालांकि इसमें फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं जो उन लोगों को अच्छे लगते हैं जो सारे काम एनालॉग से ही करना चाहते हैं। मगर एकबार आप बिना बटन के काम करने के आदि हो जाएंगे तो फिर आपको ये चीज पसंद आने लगेगी। उदाहरण के लिए बताएं तो इस कार में आप पैनोरमिक सनरूफ को खोलने या बंद करने के लिए टच सेंसिटिव 'स्वाइप' कर सकते हैं। इसी तरह वॉल्यूम की भी स्लाइड हो जाती है। यदि आप स्क्रीन की मदद नहीं लेना चाहते हैं तो इन कार असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा इस कार में वायरलेस चार्जर, 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एक पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सुरक्षा
मर्सिडीज बेंज ने नई जीएलसी में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं। इनमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और एक 360 डिग्री कैमरा शामिल है। इसके फ्रंट कैमरा को मर्सिडीज ने 'ट्रांसपेरेंट बोनट' नाम दिया है। ये आपको बोनट के अंदर का व्यू दिखाता है और आप फ्रंट व्हील्स की पोजिशन को भी देख सकते हैं। ये चीज ऑफ रोडिंग के दौरान काफी काम आती है।
इस कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेन कीप असिस्ट का फीचर हमारे हाईवे को देखते हुए या तो काम का साबित होगा या फिर कोई काम का नहीं। इसमें दी गई इमरजेंसी ब्रेकिंग कभी कभी कुछ ज्यादा ही सीरियस होकर काम करने लगती है, भले ही सामने कोई व्हीकल सीधेतौर पर मौजूद ना हो फिर भी गाड़ी में ब्रेक लग जाता है।
बता दें कि मर्सिडीज बेंज जीएलसी के यूरोपियन मॉडल को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में फुल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
बूट स्पेस
बूट स्पेस
इसमें अब एक अच्छी बात ये देखने को मिली है कि स्पेयर व्हील को बूट के अंदर फिट कर दिया गया है। ऐसे में अब आप आराम से इसमें दिए गए 620 लीटर के बूट स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो 60:40 के अनुपात में सीटों को इलेक्ट्रिकली फोल्ड भी कर सकते हैं।
परफॉरमेंस
नई जीएलसी में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो मर्सिडीज के '4 मैटिक' ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए कार के चारों टायरों को पावर सप्लाय करता है।
स्पेसिफिकेशन | पेट्रोल (जीएलसी 300) | डीजल (जीएलसी 220 डी) |
पावर | 258पीएस | 197पीएस |
टॉर्क | 400एनएम | 440एनएम |
माइलेज (सर्टिफाइड) | 14.72 किलोमीटर प्रति लीटर | 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर |
दोनों इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इसमें दी गई इंटीग्रेटेड स्टार्टर मोटर 23 पीएस की एडिशनल पावर और 200 एनएम का एडिशनल टॉर्क देती है।
हमारी इस शॉर्ट ड्राइव के लिए हमनें इसके पेट्रोल मॉडल को टेस्ट किया। जीएलसी 300 बिना किसी शोर के स्टार्ट होती है। थ्रॉटल पर पैर रखते ही ये बड़े आराम से आगे बढ़ती है। सिटी में कम स्पीड पर इसका थ्रॉटल रिस्पॉन्स थोड़ा शार्प हो जाता है, मगर ये बिना किसी परेशानी के स्पीड पकड़ने लगती है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: इको, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक इंडिविजुअल मोड भी दिया गया है जिससे आप इंजन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और स्टीयरिंग की सेटिंग बदल सकते हैं। यदि आपको एडवेंचर राइड करनी हो तो उसके लिए इसमें एक ऑफ रोड मोड भी दिया गया है।
सिटी में इस कार को ड्राइव करने में कोई परेशानी नहीं आती है। ड्राइवर सीट से मिलने वाला व्यू आपको काफी कॉन्फिडेंस देगा और आपको अपनी लग्जरी एसयूवी कार को ड्राइव करते हुए वक्त जरा भी डर नहीं लगेगा। मगर हाईवे पर जीएलसी 300 का असली रंग नजर आता है। मर्सिडीज का दावा है कि इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6.2 सेकंड्स का समय लगता है जबकि जीएलसी 220 डी को 8 सेकंड लगते हैं।
स्पोर्ट मोड पर जीएलसी से काफी अच्छा साउंड बाहर आता है। हंपी से हुबली के बीच 170 किलोमीटर की इस ड्राइव के दौरान हम गजब के पेस के साथ पहुंचे।
राइड और हैंडलिंग
जीएलसी के साइज को देखते हुए तो हैंडलिंग के मोर्चे पर ये कार अच्छी नजर आती है। इसके मूवमेंट्स का अंदाजा आप जल्दी लगा सकते हैं और आप इसके बॉडी कंट्रोल से भी काफी प्रभावित हो जाएंगे। इसका स्टीयरिंग रिस्पॉन्स काफी फुर्तिला है।
इसकी राइड क्वालिटी तो पूरी जर्मन कारों जैसी है। रास्ता बदलने पर आपको नीचे से एक साउंड भी सुनाई देगा, मगर इससे आप केबिन में अनकंफर्टेबल नहीं होंगे। जीएलसी में खराब रास्तों पर आपको साइड टू साइड मूवमेंट भी देखने को नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष
मर्सिडीज बेंज जीएलसी कार के जीएलसी 300 मॉडल की कीमत 73.5 लाख रुपये और जीएलसी 220डी की कीमत 74.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो पिछले जनरेशन मॉडल से ज्यादा है।
नए मॉडल के साथ मर्सिडीज ने जीएलसी को पहले से ज्यादा अच्छा अपडेट दिया है। इसका डिजाइन काफी क्लासी है और केबिन में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं और क्वालिटी तो सेगमेंट में सबसे टॉप लेवल पर है।
मर्सिडीज जीएलसी की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- दिखने में काफी दमदार एसयूवी है ये
- मर्सिडीज की नेक्सट जनरेशन कारों की तरह इसमें फ्रैश एलिमेंट्स का किया गया है इस्तेमाल
- केबिन की क्वालिटी काफी अच्छी
- कंफर्ट की कोई कमी नहीं
- 620 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है इसमें
- पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ दिया गया है माइल्ड हाइब्रिड सेटअप
- फ्रंट सीट्स पर हीटिंग फंक्शन का नहीं दिया गया है फीचर
- एक परफैक्ट 5 सीटर का नहीं है ये
मर्सिडीज जीएलसी कंपेरिजन
मर्सिडीज जीएलसी Rs.76.80 - 77.80 लाख* | रेंज रोवर वेलार Rs.87.90 लाख* | बीएमडब्ल्यू एक्स5 Rs.97 लाख - 1.11 करोड़* | मर्सिडीज जीएलई Rs.99 लाख - 1.17 करोड़* | जगुआर एफ-पेस Rs.72.90 लाख* | ऑडी क्यू5 Rs.66.99 - 73.79 लाख* | मर्सिडीज ईक्यूए Rs.67.20 लाख* | किया ईवी6 Rs.65.90 लाख* |
Rating21 रिव्यूज | Rating111 रिव्यूज | Rating48 रिव्यूज | Rating17 रिव्यूज | Rating91 रिव्यूज | Rating59 रिव्यूज | Rating4 रिव्यूज | Rating1 रिव्यू |
Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक |
Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक |
Engine1993 cc - 1999 cc | Engine1997 cc | Engine2993 cc - 2998 cc | Engine1993 cc - 2999 cc | Engine1997 cc | Engine1984 cc | EngineNot Applicable | EngineNot Applicable |
Power194.44 - 254.79 बीएचपी | Power201.15 - 246.74 बीएचपी | Power281.68 - 375.48 बीएचपी | Power265.52 - 375.48 बीएचपी | Power201.15 - 246.74 बीएचपी | Power245.59 बीएचपी | Power188 बीएचपी | Power321 बीएचपी |
Top Speed240 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed210 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed243 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed230 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed217 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed237 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed160 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed- |
Boot Space620 Litres | Boot Space- | Boot Space645 Litres | Boot Space630 Litres | Boot Space613 Litres | Boot Space520 Litres | Boot Space340 Litres | Boot Space520 Litres |
Currently Viewing | Know और | जीएलसी vs एक्स5 | जीएलसी vs जीएलई | जीएलसी vs एफ-पेस | जीएलसी vs क्यू5 | जीएलसी vs ईक्यूए | जीएलसी vs ईवी6 |
मर्सिडीज जीएलसी न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही असेंबल की गई 2 लाख कारें तैयार करने का नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी के चाकन प्लांट में मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाली कार बनी। ब्रांड न
जीएलसी एसयूवी दो वेरिएंट जीएलसी 300 और जीएलसी 220डी में उपलब्ध है, और भारत में इसकी कीमत 74.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है
2023 मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी अपने पुराने वर्जन के मुकाबले 11 लाख रुपये ज्यादा महंगी है
इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि इंटीरियर में कई नए अपडेट्स दिए गए हैं
नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी दो वेरिएंट्स जीएलसी 300 4मैटिक और जीएलसी 220डी 4मैटिक में आएगी
मर्सिडीज बेंज जीएलसी कार के जीएलसी 300 मॉडल की कीमत 73.5 लाख रुपये और जीएलसी 220डी की कीमत 74.5 लाख रु...
मर्सिडीज जीएलसी यूज़र रिव्यू
- All (21)
- Looks (5)
- Comfort (10)
- Mileage (1)
- Engine (2)
- Interior (4)
- Price (6)
- Power (3)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- Mercedes Benz GLC Is Super Car Feature Is Outstand
Top Car huge option of features is outstanding user friendly car facility and look very class ,about logo is attractive,when while car ride in market public see the car and shocked seeing car and always mercedes benz all cars very powerful engine with beauty look like princess thats reason buying mercedes benzऔर देखें
- Merced ईएस जीएलसी
Good car,nice comfort and performance I drive everyday to work no problem in traffic plenty space,ppl look at it amazed good car but maintenance cost and service cost is high.और देखें
- Good Car And Confort
Good car for driving and having very spacious, safety features are too good and head light of this car enhace its beauty. Feel like heaven when insode the car. Overall its a very very good car.और देखें
- Merced ईएस India First Gadi And
Mercedes India first gadi and Mercedes brand India car my dream Mercedes car and Mercedes cars safety cars Mercedes car nice car beautiful Mercedes car and Mercedes car light looking beautifulऔर देखें
- वन Of The Favorite Small Luxury SUVs
The Mercedes-Benz GLC 300 is an exceptional vehicle in its segment. It stands out with its extensive feature set, offering more than enough for a wide range of uses. The SUV boasts a robust build quality, complemented by a stylish and classy design. और देखें
मर्सिडीज जीएलसी माइलेज
मर्सिडीज जीएलसी का माइलेज 19.4 किमी/लीटर है। डीजल मॉडल का माइलेज 19.4 किमी/लीटर है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 8 किमी/लीटर है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | wltp माइलेज |
---|---|---|
डीजल | ऑटोमेटिक | 19.4 किमी/लीटर |
पेट्रोल | ऑटोमेटिक | - |
मर्सिडीज जीएलसी कलर
मर्सिडीज जीएलसी फोटो
हमारे पास मर्सिडीज जीएलसी की 24 फोटो हैं, जीएलसी की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
मर्सिडीज जीएलसी वर्चुअल एक्सपीरियंस
मर्सिडीज जीएलसी एक्सटीरियर
<cityname> में पुरानी मर्सिडीज जीएलसी कार
भारत में जीएलसी की कीमत
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
मर्सिडीज जीएलसी प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) It would be unfair to give a verdict here as the Mercedes Benz GLC 2023 is not l...और देखें