• English
  • Login / Register

'द फैमिली मैन' वेब सीरीज की अभिनेत्री प्रियामणि राज ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी

प्रकाशित: फरवरी 26, 2024 07:10 pm । sukritमर्सिडीज जीएलसी

  • 468 Views
  • Write a कमेंट

जीएलसी एसयूवी दो वेरिएंट जीएलसी 300 और जीएलसी 220डी में उपलब्ध है, और भारत में इसकी कीमत 74.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है

Priya Mani Raj buys a Mercedes-Benz GLC SUV

'द फैमिली मैन' वेब सीरीज के मुख्य कलाकारों में से एक प्रियामणि राज ने नई मर्सिडीज एसयूवी कार खरीदी है। उन्होंने व्हाइट पेंट कलर ऑप्शन वाली सेकंड जनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी को अपने गैरेज में शामिल किया गया है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी

Priya Mani Raj buys a Mercedes-Benz GLC SUV

सेकंड जनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कार को भारत में अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। यह गाड़ी दो वेरिएंट: जीएलसी 300 और जीएलसी 220डी में उपलब्ध है। भारत में इस एसयूवी कार की प्राइस 74.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है।

इंजन ऑप्शन

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं:

स्पेसिफिकेशन 

जीएलसी 300

जीएलसी 220डी 

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 4-सिलेंडर 

2-लीटर डीजल 4-सिलेंडर 

पावर 

258 पीएस 

197 पीएस 

टॉर्क 

400 एनएम 

440 एनएम 

ट्रांसमिशन 

9-स्पीड एटी 

9-स्पीड एटी 

इस गाड़ी के साथ '4मैटिक' ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन और कई ड्राइव मोड दिए गए हैं, जिनमें ऑफ-रोडिंग भी शामिल है।

फीचर

Mercedes-Benz GLC cabin

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में वर्टिकल लेआउट वाला 11.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और कुछ एडीएएस फीचर (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) ऑप्शनल दिए गए हैं।

कंपेरिजन

Mercedes-Benz GLC

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60 और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलसी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience