• English
  • Login / Register

2023 मर्सिडीज-बेंज जीएलसी की बुकिंग हुई शुरू, 9 अगस्त को होगी लॉन्च

संशोधित: जुलाई 19, 2023 11:23 am | स्तुति | मर्सिडीज जीएलसी

  • 245 Views
  • Write a कमेंट

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी दो वेरिएंट्स जीएलसी 300 4मैटिक और जीएलसी 220डी 4मैटिक में आएगी

2023 Mercedes-Benz GLC

2023 मर्सिडीज बेंज जीएलसी को भारत में 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यह गाड़ी दो वेरिएंट्स जीएलसी 300 4मैटिक और जीएलसी 220डी 4मैटिक में आएगी। न्यू जनरेशन जीएलसी कार में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नजर:

डिजाइन में बदलाव

2023 Mercedes-Benz GLC

2023 मर्सिडीज जीएलसी में नई सी-क्लास सेडान वाली ही डिजाइन थीम अपनाई गई है। इस गाड़ी की शेप सी-क्लास से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा बदलाव डिटेलिंग के किए गए हैं। आगे की तरफ इसमें ग्रिल पर सिंगल क्रोम एलिमेंट दिया गया है, जबकि इसमें हेडलैंप्स और डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) काफी पतली दी गई हैं। ऐसी ही डिजाइन इसमें टेललैंप्स पर भी देखने को मिलती है। न्यू जनरेशन जीएलसी में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं।

फीचर

2023 Mercedes-Benz GLC Cabin

न्यू जनरेशन जीएलसी में सबसे ज्यादा बदलाव केबिन के अंदर देखने को मिलता है। इसमें स्लोपिंग डैशबोर्ड दिया गया है जो सेंटर कंसोल पर जाकर मिलता है, वहीं सेंटर कंसोल पर इसमें उठा हुआ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे वर्टिकल लेआउट में पोजिशन किया गया है।

इसका 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एक फ्री-स्टैंडिंग यूनिट है, जिसे डैशबोर्ड के टॉप ऐज से थोड़ा नीचे पोजिशन किया गया है। इसमें मर्सिडीज बेंज की दूसरी कारों की तरह ही टरबाइन स्टाइल एसी वेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है जो इसके केबिन को काफी आकर्षक दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज एएमजी एसएल55 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.35 करोड़ रुपये से शुरू

इंजन

2023 Mercedes-Benz GLC Side

नई मर्सिडीज जीएलसी कार के भारतीय वर्जन में दो इंजन ऑप्शंस 2-लीटर पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसका पेट्रोल वर्जन 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, जबकि इसके डीजल वर्जन का पावर आउटपुट 197 पीएस और 440 एनएम होगा। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 48-वोल्ट हाइब्रिड मोटर और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी नई जीएलसी एसयूवी के साथ 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड देगी।

संभावित कीमत व कंपेरिजन

2023 Mercedes-Benz GLC Rear

2023 मर्सिडीज बेंज जीएलसी की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वॉल्वो एक्ससी90 से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलसी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience