अब किआ केरेंस के साथ मिलेंग े ऑप्शनल आफ्टर सेल्स और फाइनेंस ऑफर्स, जानिए इनके बारे में सबकुछ
प्रकाशित: मार्च 17, 2022 07:35 pm । भानु । किया केरेंस
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर अपनी केरेंस कार के साथ न्यू सेल्स और आफ्टर सेल्स इनिशिएटिव पेश कर रही है। इसके अलावा कंपनी कस्टमर्स के लिए कुछ फाइनेंस ऑप्शंस भी लेकर आई है।
कंपनी ने अपने आफ्टर सेल्स पैकेज को 'माय कन्वीनियंस प्लस' नाम दिया है जिसमें पीरियॉडिक मेंटेनेंस कवर, एक्सटेंडेड वारंटी, रोडसाइड असिस्टेंस समेत टायर अलॉय के लिए प्रोटेक्शन मिलेंगे। इसके साथ दो पैकेज ऑप्शंस: प्रीमियम (4-साल तक कवरेज) और लग्जरी (5 साल तक) के ऑप्शंस रखे गए हैं। इसके तहत कस्टमर्स को पैन इंडिया वेलिडिटी के साथ सर्विस कॉस्ट के लिए इंफ्लेशन प्रोटेक्शन, पर्सनलाइजेशन, ट्रांसपेरेंसी और फ्लेक्सिबिलिटी जैसे फायदे भी मिलेंगे। बता दें कि किआ केरेंस एमपीवी के साथ स्टैंडर्ड 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी की पेशकश की जा रही है।
इसके अलावा किआ कंपनी कुछ स्कीम्स भी लेकर आई है जो इस प्रकार से है:
- केयर शील्ड: एक्सिडेंटल रिपेयर ऑप्शन
- केयर शील्ड+: इसमें दो बार सड़क हादसे के बाद कानूनी दावे पर एक लाख रुपये तक के मुआवजे को कवर किया जाएगा।
- इसके अलावा कस्टमर द्वारा गलत फ्यूल डलवाने पर इंजन को होने वाले नुकसान को भी इसके तहत प्रोटेक्शन दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: किया केरेंस को महज दो महीने में मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग
ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग (आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ) पर 10 प्रतिशत कैशबैक, 7.1 प्रतिशत से शुरू होने वाली ऑन-रोड फाइनेंसिंग और चुनिंदा पार्टनर्स के साथ 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज में छूट सहित विभिन्न फाइनेंस स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किया केरेंस की फरवरी में बिकी 5000 से ज्यादा यूनिट्स, 3 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड
किआ इंडिया की भारत में दूसरी एमपीवी कारेंस पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध है। इनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग और सिंगल पेन सनरूफ समेत शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
किआ केरेंस की प्राइस 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इस किआ कार का कंपेरिजन महिंद्रा मराजो और मारुति अर्टिगा व एक्सएल6 से है।
यह भी देखें: किआ केरेंस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful