बीवाईडी सीलायन 7 डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 11, 2025 01:54 pm । सोनू । बीवाईडी sealion 7
- 163 Views
- Write a कमेंट
कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 17 फरवरी 2025 को लॉन्च होगी
-
सीलायन 7 की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है और अब ये इलेक्ट्रिक कार डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी है।
-
इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और फ्लश-डोर हैंडल दिए गए हैं।
-
केबिन में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
-
सेफ्टी फीचर में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, और टीपीएमएस शामिल है।
-
इसमें 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया गया है, और इसकी सर्टिफाइड रेंज 567 किलोमीटर तक है।
-
इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
बीवाईडी सीलायन 7 इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार देश में शोकेस किया गया था, और अब ये गाड़ी भारत में कंपनी के डीलरशिप पर पहुंचने लगी है और इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो गई है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 17 फरवरी 2025 को लॉन्च होगी। हमें अपने डीलरशिप सोर्स से सीलायन 7 की फोटो मिली है और यहा देखिए डीलरशिप पर शोकेस के लिए रखे मॉडल में क्या कुछ आया नजर:
क्या नजर आया?
डिस्प्ले के लिए रखी गई बीवाईडी सीलायन 7 कॉसमॉस ब्लैक कलर में है, लेकिन इसमें एटलांटिस ग्रे, शार्क ग्रे और अरोरा व्हाइट कलर का विकल्प भी मिलेगा।
इसमें आगे की तरफ सील ईवी जैसे हेडलाइट और एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। साइड वाले हिस्से में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, अलॉय व्हील, और ब्लैक क्लेडिंग दी गई है।
पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप के साथ पिक्सलेटेड एलिमेंट्स और ब्लैक बंपर देखा जा सकता है।
बीवायडी सीलायन 7 के केबिन में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर और छोटी ड्राइव सिलेक्टर स्टॉल्क भी दिखाई दे रही है।
सीलायन 7 की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, ऐसे में डिस्प्ले के लिए रखे गए वेरिएंट का पता नहीं चला है। हालांकि ऑटो एक्सपो 2025 में बीवाईडी ने कंफर्म किया था कि सीलायन 7 ईवी दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द हो सकती है लॉन्च
बीवाईडी सीलायन 7: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
सीलायन 7 इलेक्ट्रिक कार के दोनों वेरिएंट में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी मिलेगा, हालांकि प्रीमियम वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर और परफॉर्मेंस वेरिएंट में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगे:
वेरिएंट |
प्रीमियम |
परफॉर्मेंस |
बैटरी पैक |
82.5 केडब्ल्यूएच |
82.5 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
2 |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
313 पीएस |
530 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
690 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
567 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीलायन 7 में बड़ा 91.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 530 पीएस और 690 एनएम है। हालांकि भारत में इस बैटरी पैक का विकल्प नहीं मिलेगा।
बीवाईडी सीलायन 7: प्राइस और कंपेरिजन
बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।