सिट्रोएन बसाल्ट डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू,देखिए तस्वीरें
सिट्रोएन बसाल्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगां। 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एसयूवी कूपे डिजाइन में पेश किया गया है। अब ये एसयूवी कूपे डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है जिसकी कुछ तस्वीरें हमारे पास भी मौजूद है। डिस्प्ले में क्या कुछ आया नजर? ये आप जानेंगे आगे:
डीटेल्स
सिट्रोएन ने बसाल्ट की वेरिएंट लिस्ट अभी शेयर नहीं की है मगर डिस्प्ले किया गया मॉडल इसका फुज लोडेड मैक्स वेरिएंट लग रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉन्फिग्रेटर के जरिए इसके वेरिएंट लाइनअप का अंदाजा लग चुका है और इसके वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन की चॉइस की थोड़ी जानकारी मिल गई है। स्पॉट किया गया मॉडल ब्लैक कलर की रूफ के साथ ड्युअल टोन गार्नेट रेड फिनिश में नजर आया है। सिट्रोएन बसाल्ट में और क्या कुछ दिया गया है खास? ये आप जानेंगे आगे:
डिजाइन
सिट्रोएन बसाल्ट में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें सी3 एयरक्रॉस की तरह वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, सिल्वर-एक्सेंट वाला बम्पर और रेड हाइलाइट्स, 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, रैपराउंड हैलोजन टेल लाइट और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बम्पर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
सिट्रोएन सी3 से इंस्पायर्ड है इसका इंटीरियर
बसाल्ट के डैशबोर्ड का लेआउट सी3 एयक्रॉस जैसा है और इसमें 10.2 इंच की टचस्क्रीन और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इन तस्वीरों में ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस नजर आ रही है जिससे ये इशारा मिल रहा है कि इसमें पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
सेफ्टी
सेफ्टी के लिए नई सिट्रोएन बसाल्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रियर पार्किंग कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
सिट्रोएन की कूपे एसयूवी कार में सी3 हैचबैक वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस/ 205 एनएम) और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/115 एनएम) का विकल्प दिया गया है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कीमत और मुकाबलाा
सिट्रोएन ने बसाल्ट एसयूवी कूपे कार की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी है। इसके टॉप वेरिएंट की ऑफिशियल प्राइस अभी सामने नहीं आई है मगर कॉन्फिग्रेटर के अनुसार इसकी कीमत 13.57 लाख रुपये है।
नई सिट्रोएन बसाल्ट का सीधा मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से ज्यादा स्टाइलिश विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
भानु
- 222 व्यूज़