Login or Register for best CarDekho experience
Login

ओला बैंगलुरु में बैटरी इनोवेशन सेंटर के लिए 4,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

प्रकाशित: जुलाई 19, 2022 03:10 pm । सोनूइलेक्ट्रिक कार

  • ओला बैंगलुरु में बैटरी इनोवेशन सेंटर के लिए 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) निवेश करेगी।
  • एशिया में यह सबसे बड़ा बैटरी आरडी सेंटर होगा।
  • इससे ओला को जल्द एक अफोर्डेबल ईवी लाने में मदद मिलेगी।
  • ओला ने कई इलेक्ट्रिक व्हीकल के टीजर जारी किए हैं जिनमें एसयूवी-कूपे, बड़ी सेडान और एक हैचबैक शामिल है।

ओला ने बैंगलुरु में बैटरी इनोवेशन सेंटर स्थापित करने के लिए 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से ओला अत्याधुनिक बैटरी आर एंड डी सेंटर तैयार करेगी जो एशिया का सबसे एडवांस्ड और बड़ा बैटरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर होगा।

Sharing something I'm personally very passionate about!

Building a state of the art Battery Innovation Center (BIC) in Bangalore. BIC will be one of worlds largest, most advanced cell RD facility. 500+ engineers PhDs, $500mn investment.

Will be up running next month! pic.twitter.com/ZuPMUMjy9O

— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 18, 2022

इन-हाउस बैटरी डेवलपमेंट सेंटर शुरू होने से ओला को अपनी इलेक्ट्रिक कारों को अग्रेसिव प्राइस पर उतारने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे लोकल प्रोडक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। ओला का एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। ओला 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाने वाली है।

कुछ समय पहले ओला ने तीन इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी किए थे, जिनमें एक हैचबैक, कूपे-स्टाइल एसयूवी और सेडान शामिल थी। ओला के पहले आए स्टेटमेंट के अनुसार इलेक्ट्रिक हैचबैक की प्राइस 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। ओला ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है और यह टेक्नोलॉजी कंपनी के अपकमिंग मॉडल्स में दी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 971 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

इलेक्ट्रिक कार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत