Login or Register for best CarDekho experience
Login

कार सेफ्टी टिप्स: गाड़ी में डैशकैम लगाने के हैं ये 5 फायदे, डालिए एक नजर

प्रकाशित: मई 22, 2023 04:37 pm । भानु

डैशकैम नाम से पॉपुलर डैशबोर्ड कैमरा एक छोटा सा कैमरा होता है जिसे या तो आपके सामने डैशबोर्ड पर या फिर रियर विंडस्क्रीन पर इंस्टॉल किया जाता है। ये कैमरा विंडस्क्रीन के जरिए रोड के व्यूज़ को रिकॉर्ड करता है और इसका डेटा रिव्यू के लिए रिकॉर्ड हो जाता है। विदेशों में तो ये काफी पॉपुलर फीचर है। हालांकि हमारे देश में ये इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है क्योंकि लोग इसकी अहमियत नहीं समझते हैं और एक अच्छी क्वालिटी का डैशकैम काफी महंगा साबित होता है। मगर अब इससे होने वाले फायदों को देखते हुए कस्टमर्स अब इसकी अहमियत को समझने लगे हैं।

आपके ड्राइव एक्सपीरियंस को कैसे बेहतर बनाता है डैशकैम इन 5 पॉइन्ट्स के जरिए डाले एक नजरः

इंश्योरेंस क्लेम करने में होती है आसानी

यदि आप किसी सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं तो आपके साथ हुई पूरी घटना का विवरण आपको डैशकैम के जरिए मिल सकता है जो कि एक दमदार सबूत के तौर पर आप इंश्योरेंस कंपनी को दिखा सकते हैं। इससे आप एक ओनर के रूप में में इंश्योरेंस एजेंटों द्वारा किसी भी तरह की धोखाधड़ी या यहां गलत तरीके से होने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से भी खुद का बचाव कर सकते हैं। मुख्यतौर पर किसी दूसरे रोड यूजर द्वारा आप पर लगाए जाने वाले बेबुनियाद आरोप के खिलाफ ये एक दमदार सबूत के तौर पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

यहां तक कि आपकी कार चोरी होने के प्रयास तक की जानकारी इसमें रिकॉर्ड की जा सकती है।

बेबुनियाद आरोप से बचा सकता है आपको

भारत में रोड रेज एक गंभीर समस्या है जिनके कारणों की लिस्ट काफी लंबी है। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी 2 व्हीलर राइडर की गलती होती है और वो आप पर ही गलत तरह से कार ड्राइव करने के आरोप लगा देते हैं। उदाहरण के तौर पर आपको कोई राइडर गलत तरीके से कट मार देता है और उसे टक्कर लग जाती है जिसके बाद वो सारा दोष आप पर मढ़ देता है। कई बार तो जानबूझकर कई लोग आपकी गाड़ी के नीचे आने का प्रयास कर डालते हैं और आपसे हर्जाना मांगने लगते हैं। ऐसी परिस्थितियों में आप डैशकैम के जरिए आप पुलिस या कोर्ट को सबूत दिखा सकते हैं कि इसमें आपकी कोई गलती नहीं थी।

यह भी देखेंः 500 रुपये से कम बजट वाली यह 7 कार एसेसरीज़ आपकी जिंदगी को बना देगी आसान, देखिए पूरी लिस्ट

इसके अलावा कई बार ट्रैफिकर्मियों की चालाकी से आपको नियमों का उल्लंघन करने के दोषी ठहराने के दौरान भी ये आपके काफी काम आ सकता है। यदि आपकी कोई गलती नहीं है तो आप डैशकैम की रिकॉर्डिंग दिखाकर भारी चालान से बच सकते हैं।

कार चोरी होने से बचा सकता है ये

हालांकि डैशकैम पूरी तरह से आपकी कार चोरी ना होने देने से बचाव नहीं करता है मगर ये उसके प्रयास को रिकॉर्ड कर सकता है। कई डैशकैम में इनबिल्ट जीपीएस भी लगा होता है और ये इग्निशन ऑफ होने की तक की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होते हैं। कई कैमरा की रिकॉर्डिंंग तो आप अपने फोन तक में देख सकते हैं और इससे अपनी कार की लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं।

गलत ड्राइविंग की भी दे सकता है जानकारी

यदि कोई गलत तरीके से व्हीकल ड्राइव कर रहा है तो आपके डैशकैम में उसकी भी रिकॉर्डिंग हो सकती है जो आप सबूत के तौर पर पुलिस को दे सकते हैं। इससे सड़कें तो सुरक्षित रहेंगी ही साथ ही पैदल चलने वालों की भी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यदि आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आप ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वीडियो शेयर कर सकते हैं या स्थानिय पुलिस के ट्विटर हैंडल को वो वीडियो टैग कर सकते हैं। इससे पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज भी करेगी और उन्हें इसका सबूत भी आपको देना होगा।

कुछ बेहद खूबसूरत पलों की भी हो जाती है रिकॉर्डिंग

डैशकैम होने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि यदि आप किसी खूबसूरत जगह पर रोड ट्रिप के लिए जाते हैं तो आपकी कार में लगे डैशकैम में वो सब बेहद खूबसूरत नजारे कैद हो जाएंगे जो ड्राइव करते हुए आप देखने से चूक जाते हैं। कई अच्छी क्वालिटी के कैमरा से अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग या वीडियो बन जाते हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

ये एसेसरीज अमेजन या फ्लिपकार्ट पर आपको आसानी से मिल जाएंगी। हुंडई की वेन्यू एन लाइन और अपकमिंग एक्सटर में ड्युअल डैश कैमरा का फीचर दिया गया है। एक बड़ी कारमेकर होने के नाते इस कंपनी ने डैशकैम की अहमियत को समझा और हमारा मानना है कि ये ट्रेंड दूसरी कंपनिया भी फॉलो करना शुरू करेंगी। दूसरी तरफ गूगल भी स्मार्टफोन को डैशकैम के रूप में काम करने का फीचर देने पर काम कर रही है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 493 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत