500 रुपये से कम बजट वाली यह 7 कार एसेसरीज़ आपकी जिंदगी को बना देगी आसान, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: फरवरी 28, 2023 03:54 pm | स्तुति

  • 522 Views
  • Write a कमेंट

यह एसेसरीज़ इमरजेंसी की स्थिति में आपकी मदद करेंगी और आपके केबिन एक्सपीरिएंस को भी बेहतर बना देंगी

Car Accessories Under Rs 500

एसेसरीज कार का एक अहम हिस्सा होती है। चाहे इमरजेंसी की स्थिति हो या फिर कार को ऑफ-रोडिंग के लिए ले जाया जा रहा हो, किसी भी कार ओनर के लिए कई जरूरी एक्सेसरीज का हमेशा पास में मौजूद होना बेहद जरूरी होता है। मार्केट में कार एसेसरीज़ की रेंज दस हजार रुपये तक जाती है, लेकिन आपको 500 रुपये के बजट में भी कई अच्छी एसेसरीज़ मिल सकती है।

यहां हमनें सात एक्सेसरीज की लिस्ट तैयार की है जिसे आप 500 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:

टायर पंक्चर रिपेयर किट 

Tyre Puncture Repair Kit Car Accessories

यह एक बेहद महत्वपूर्ण एसेसरी है जो खराब रोड कंडीशन में अक्सर काम आती है। कार का टायर कभी भी पंक्चर हो सकता है, अक्सर पंक्चर के बारे में कार के अंदर बैठे लोगों को तब पता चलता है जब कोई कार के पास से गुज़र रहा व्यक्ति उसके बारे में बताए या फिर कार थोड़ी टेढ़ी-मेढ़ी होने लगे। यदि आपकी कार का टायर सड़क के बीच में पंक्चर हो जाता है तो ऐसी स्थिति में टायर पंक्चर रिपेयर किट सबसे ज्यादा काम आती है। इस किट में स्क्रूड्राइवर हैंडल, रबर सॉल्यूशन, पंक्चर रबर और प्लायर मौजूद होते हैं। यहां देखें इसका एक उदाहरण: https://www.amazon.in/Jagger-Premium-Tubeless-Tyre-Puncture/dp/B07556S1HR/ref=sr_1_55?crid=1FLWWZEGJC0RG&keywords=car+accessories+under+500&qid=1677133775&sprefix=%2Caps%2C166&sr=8-55

जंपर केबल 

Jumper Cable Car Accessories

जंपर केबल दूसरी महत्वपूर्ण एसेसरी है जिसे कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। यदि आप कभी अपनी कार की लाइट्स को ऑन करके भूल जाते हैं तो हो सकता है कि आपकी कार अगले दिन स्टार्ट ना हो। कार की बैटरी कभी भी खत्म हो सकती है, ऐसी स्थिति में जंपर केबल सबसे ज्यादा काम आती है। पास खड़ी दूसरी कार से जंपर केबल को कनेक्ट करके आप अपनी कार की डेड बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। यहां देखें इसका उदाहरण: https://www.amazon.in/Heavy-Jumper-Battery-Booster-Alligator/dp/B07NL3JF9C/ref=sr_1_58?crid=2GTTMC8CWN22I&keywords=car+accessories+under+1000&qid=1677134253&refinements=p_36%3A5814684031&replacementKeywords=car+accessories+under&rnid=5814682031&s=automotive&sprefix=car+accessories+under+1000%2Caps%2C213&sr=1-58&vehicle=Maruti%3A1000

सन वाइज़र ऑर्गेनाइज़र 

Sun Visor Organizer Car Accessories

यह एसेसरी उन लोगों के सबसे ज्यादा काम आती है जो ड्राइवर सीट पर काफी देर तक बैठते हैं। सन वाइज़र ऑर्गेनाइज़र में आप अपने पेन, मोबाइल फ़ोन, डॉक्युमेंट, फास्ट टैग होल्डर कार्ड, चश्में आदि चीज़ें रख सकते हैं। यह ऑर्गेनाइज़र फिट करने में काफी आसान होते हैं और इसे आसानी से हटाया भी जा सकता है। यहां देखें इसका उदाहरण: https://www.amazon.in/HSR-Accessories-Organizer-Sunglass-Multi-Pocket/dp/B09CT67VCM/ref=sr_1_32?crid=1FLWWZEGJC0RG&keywords=car+accessories+under+500&qid=1677133775&sprefix=%2Caps%2C166&sr=8-32

सीट साइड गैप ऑर्गेनाइज़र 

Car Sun Visor Organizer Car Accessories

यदि आपको वाइज़र ऑर्गेनाइज़र पसंद नहीं है तो ऐसे में आप सीट साइड गैप ऑर्गेनाइज़र चुन सकते हैं। यह ऑर्गेनाइज़र आगे की दोनों सीटों के बीच में फिट होते हैं और ज्यादा जगह भी नहीं घेरते हैं। इसमें आप छोटे-मोटे आइटम जैसे मोबाइल फोन, वॉलेट, कार्ड, पैसे और चश्में रख सकते हैं। ज्यादातर यह ऑर्गेनाइज़र लैदर से बने होते हैं और कई कवर के साथ भी आते हैं। यहां देखें इसका उदाहरण: https://www.amazon.in/Car-Organizer-Seat-Pocket-Smartphones/dp/B0BNVMPVS5/ref=sr_1_6?crid=1FLWWZEGJC0RG&keywords=car+accessories+under+500&qid=1677133775&sprefix=%2Caps%2C166&sr=8-6

फास्ट 12 वोल्ट सॉकेट चार्जर 

12V Socket Charger Car Accessories

यह कारों के लिए बेहद काम की एसेसरी है। ज्यादातर कारें (पुरानी समेत) 12 वोल्ट सॉकेट के साथ आती हैं। आप इस चार्जर को 12 वोल्ट सॉकेट से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे फोन, टेबलेट या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।  अमेज़न पर लिस्टेड यह चार्जर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और दो यूएसबी स्लॉट्स और एक सी-टाइप स्लॉट के साथ आता है। इसके जरिये तीनों डिवाइस को एक ही समय पर चार्ज किया जा सकता है: https://www.amazon.in/PTron-Bullet-Pro-Lightweight-Smartphones/dp/B07WG8PDCW/ref=sr_1_16?crid=1FLWWZEGJC0RG&keywords=car%2Baccessories%2Bunder%2B500&qid=1677133775&sprefix=%2Caps%2C166&sr=8-16&th=1

फ्रेगरेंस डिफ्यूज़र 

Fragrane Diffuser Car Accessories

कार में अच्छी खुशबू किसे पसंद नहीं होती? मार्केट में एमबी प्योर और गोदरेज एयर जैसे ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन डिफ्यूज़र की बात करें तो यह काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं और इनकी सुगंध लंबे समय तक बनी रहती है। एक बार जब ऑइल या सॉल्यूशन वुडन लिड द्वारा एब्जॉर्ब कर लिया जाता है तो उसकी सुगंध कई दिनों तक कार में बनी रहती है। इस तरह डिफ्यूज़र कई महीनों तक काम करते हैं। यहां देखें इसका एक अच्छा उदाहरण: https://www.amazon.in/UNO-Freshener-Essential-Fragrance-Diffuser/dp/B09XKH1K2X/ref=sr_1_30?crid=1FLWWZEGJC0RG&keywords=car%2Baccessories%2Bunder%2B500&qid=1677133775&sprefix=%2Caps%2C166&sr=8-30&th=1

फोन होल्डर 

Phone Holder Car Accessories

फोन होल्डर कारों में बेहद काम के साबित होते हैं। आप 500 रुपये के बजट में अच्छे मैग्नेटिक या प्रॉपर सक्शन कप फ़ोन होल्डर्स खरीद सकते हैं। अधिकतर फोन होल्डर में 360-डिग्री रोटेशनल फीचर मिलता है और कई ऐसे भी होते हैं जो केस के साथ आते हैं। फोन होल्डर्स नेविगेशन, कॉल को रिसीव या रिजेक्ट करना और म्यूज़िक सुनना आसान बना देते हैं। यहां देखें इसका एक अच्छा उदाहरण: https://www.amazon.in/Sounce-Universal-Dashboard-Rotational-Compatible/dp/B0BHZ9336Y/ref=sr_1_10?crid=1FLWWZEGJC0RG&keywords=car%2Baccessories%2Bunder%2B500&qid=1677133775&sprefix=%2Caps%2C166&sr=8-10&th=1

यदि आपको लगता है कि कोई और भी दूसरी एसेसरी इस लिस्ट में शामिल हो सकती है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिख कर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience