साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट: लाॅन्च हुए मर्सिडीज़ ए-क्लास व क्यू-7 के फेसलिफ्ट वर्जन, मारूति सुजु़की ने उतारा एस-क्राॅस का स्पेशल एडिशन, टाटा मोटर्स ने बंद की मांज़ा व विस्टा की बिक्री और नए साल से बढ़ेंगी कारों की कीमतें

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 04:03 pm । manish

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

इस सप्ताह हम फिर से हाजि़र हैं आपके सामने अपनी पूरे साप्ताहिक रिपोर्ट के साथ। जिसमें आप जानेंगे आॅटो सेक्टर में पिछले सप्ताह में हुई हलचल और उठापटक को। शुरूआत करते हैं पिछले सप्ताह की लाॅन्चिंग से, जिसमें मर्सिडीज़ ने अपने ए-क्लास फेसलिफ्ट वर्जन को इंडियन मार्केट में लाॅन्च किया जिसकी कीमत 24.95 लाख रूपए रखी गई। मर्सिडीज़ का इस साल का यह 15वां लाॅन्च था। इसके पीछे-पीछे आॅडी ने अपने क्यू-7 के फेसलिफ्ट वर्जन को उतारा है जिसकी कीमत 72 लाख रूपए है। इसी बीच टाटा ने सफारी स्ट्राॅर्म वेरीकोर-400 और मारूति ने एस-क्राॅस का स्पेशल एडिशन लाॅन्च कर लाॅन्चिंग के सूखे को खत्म कर दिया।

अब बढ़ते हैं कुछ आम खबरों की ओर, जिसमें मारूति सुजु़की सहित टोयोटा व हुंडई ने नए साल से अपनी माॅडल सीरीज़ की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 20,000 से 30,000 तक हो सकती है। अन्य खबरों में होण्डा ने फ्यूल पाइप में गड़बड़ी के चलते भारत से करीब 90,000 कार माॅडल को वापस मंगवाया है, वहीं टाटा मोटर्स ने अपने सेडान सेगमेंट की मांज़ा व विस्टा सीरीज़ की बिक्री बंद कर दी है।

इसके अलावा भी जानने के लिए काफी कुछ है हमारी इस साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट में। विस्तार से जानने के लिए आइए बढ़ते हैं आगे .......................

लाॅन्च न्यूज़

मर्सिडीज ने लॉन्च की फेसलिफ्ट ए-क्लास, कीमत 24.95 लाख रूपए

मर्सिडीज ने साल का अपना 15वां प्रॉडक्ट लॉन्च किया, जो है मर्सिडीज बेंज ए-क्लास फेसलिफ्ट। ए- 180 स्पोर्ट को 24.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम-मुंबई) में उतारा गया है। वहीं ए-200डी वेरिएंट की कीमत 25.95 लाख रूपए (एक्स शोरूम मुंबई) है। 2016-ए-क्लास का मुकाबला वोल्वो वी-40 क्रॉस कंट्री व बीएमड्ब्ल्यू-1-सीरीज से होगा। अधिक पढ़ें

ऑडी क्यू-7 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, कीमत 72 लाख रूपए

ऑडी ने क्यू-7 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 72 लाख रूपये (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है। वहीं इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 77.5 लाख रूपए रखी गई है। नई क्यू-7 पहले मॉडल के मुकाबले 37 एमएम छोटी, 15 एमएम कम चौड़ी और 300 किलोग्राम हल्की है। अधिक पढ़ें

पहले से ज्यादा पावरफुल सफारी स्ट्रॉर्म लॉन्च, कीमत 13.25 लाख रूपए

टाटा मोटर्स ने सफारी स्ट्रॉर्म का वेरीकोर-400 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें 2.2 लीटर का वेरीकोर-400 इंजन है, जो 156 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क देगा। इसका खास सेल्फ एडजेस्टिंग क्लच फीचर एक लाइट कार ड्राइविंग का अनुभव देगा। अधिक पढ़ें

मारूति ने लॉन्च किया एस-क्रॉस का स्पेशल एडिशन

मारूति ने एस-क्रॉस का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे एस-क्रॉस प्रीमिया नाम दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन का उत्पादन लिमिटेड संख्या में होगा और इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू समेत चुनिंदा टियर-1 शहरों में नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।  इसकी कीमत 8.99 लाख रूपए रखी गई है। अधिक पढ़ें

आम खबर

टाटा मोटर्स ने बंद की मांज़ा और विस्टा कारें

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर सेडान सेगमेंट की मांज़ा और विस्टा हैचबेक की बिक्री बंद कर दी है। इन दोनों कारों की जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। टाटा काफी वक्त से पुराने पड़ रहे मॉडलों को बंद करने की योजना पर कर रही थी। अब टाटा जल्द आने वाली कार ज़ीका के साथ-साथ दूसरे नए मॉडलों पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है। अधिक पढ़ें

नए साल में महंगी होंगी टोयाटा की कारें, तीन फीसदी बढ़ेंगे दाम

टोयोटा की कार खरीदने जा रहे है जो जल्दी कीजिए कंपनी नए साल से अपनी  कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि जनवरी 2016 से कारों की कीमत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। हाल ही में मर्सिडीज और बीएमडब्लयू ने भी नए साल में कारों के दाम 2 और 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी।अधिक पढ़ें

मारूति भी बढ़ाएगी दाम, 20 हजार तक महंगी होंगी कारें

मारूति सुजुकी भी नए साल में अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। जनवरी 2016 से मारूति कारों की कीमत में 20,000 रूपए तक का इजाफा होगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बढ़ती उत्पादन लागत और डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर होने की वजह से कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अधिक पढ़ें

फ्यूल पाइप में गड़बड़ी, होंडा रिकॉल करेगी 90 हजार कारें

होंडा ने फ्यूल रिटर्न पाइप में खराबी के चलते भारत से 90,210 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन में होंडा सिटी और होंडा मोबिलियो के डीज़ल वेरिएंट शामिल हैं। होंडा के मुताबिक इन कारों के पाई गई है। वापस बुलाई गई कारों में सिटी मॉडल की 64,428 कारें हैं, जो दिसंबर-2013 से जुलाई-2015 के बीच बनी हैं। इन सभी के फ्यूल रिटर्न पाइप को बदला जाएगा। अधिक पढ़ें

हुंडई की कारें भी होंगी महंगी, 30 हजार तक बढ़ेंगे दाम

कार कंपनियों की ओर से कारों की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। अब हुंडई भी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। हुंडई मोटर इंडिया की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक कीमतों में 30 हजार रूपए तक का इजाफा होगा। बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2016 से लागू होंगी। अधिक पढ़ें

टाटा ज़ीका में भी मिलेगा ऑटो गियरशिफ्ट

टाटा मोटर्स ने नई हैचबैक ज़ीका की शुरुआती जानकारियों में केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही जिक्र किया था। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ज़ीका के पेट्रोल इंजन के साथ ऑटो गियरशिफ्ट (एएमटी) की सुविधा भी दी जाएगी। एएमटी वर्जन को बाद में लॉन्च किया जाएगा। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव न्यूज़

टाटा नेक्सन की पहली झलक कैमरे में कैद

टाटा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (कोडनेम) पहली बार कैमरे में कैद हुई है। रोड टेस्ट के दौरान इस कार की पहली झलक देखने को मिली। नेक्सन को अगले साल फरवरी में होने वाले  इंडियन ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट व महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा। साल 2016 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। अधिक पढ़ें

ई2ओ का फोर डोर वर्जन लाएगी महिंद्रा, टेस्ट के दौरान दिखी झलक

महिन्द्रा अपनी बैटरी से चलने वाली कार ई2ओ का नया अवतार लाने वाली है। इसमें चार दरवाजे (फोर डोर) होंगे। बेंगलुरू-होसूर हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान नई ई2ओ की झलक कैमरे में कैद हुई। जानकारियों के अनुसार नई ई2ओ में बड़े स्तर पर कोई बदलाव नहीं होगा। ज्यादातर फीचर पुरानी मॉडल से ही लिए जाएंगे। अधिक पढ़ें

फिर दिखी मारूति सुजुकी वाईबीए की झलक

मारूति सुजुकी की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी वाईबीए (कोडनेम) की झलक एक बार फिर से कैमरों में कैद हुई है। खबरों के मुताबिक वाईबीए की टेस्टिंग आखिरी स्टेज में है। माना जा रहा है कि वाईबीए को फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से अगले महीने इस पर से पर्दा भी हटाया जा सकता है। इस बार वाईबीए की झलक राजस्थान में देखने को मिली है।अधिक पढ़ें

कैमरे में कैद हुई ‘जीप 551’ एसयूवी

एसयूवी बनाने वाली ‘जीप’ कंपनी की नई दमदार पेशकश की पहली झलक कैमरे में कैद हुई है। ‘जीप’ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ‘जीप 551’ कोडनेम दिया गया है। इसकी तस्वीर दक्षिणी अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर विमान में लोड किए जाने के दौरान कैप्चर हुईं। दरअसल फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स इंडिया (एफसीए) की योजना रंजनगांव प्लांट में ऐसे ही एक मॉडल का निर्माण करने और उसका निर्यात साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे एशियाई बाजारों में करने की है। अधिक पढ़ें

अपकमिंग न्यूज़

फॉक्सवेगन बीटल 19 दिसंबर को होगी लॉन्च

फॉक्सवेगन 19 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसे आयात करके बेचा जाएगा। कीमत करीब 30 लाख रूपए होगी। इसकी एडवांस बुकिंग एक लाख रूपए के भुगतान के साथ लगभग एक महीने पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अधिक पढ़ें

भारत आई एसयूवी रेनेगेड, जल्द लॉन्च की उम्मीद

फिएट-क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स ने अपने प्रीमियम एसयूवी ब्रांड ‘जीप’ को उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ‘जीप’ ब्रांड की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी  रेनेगेड को भारत में आयात किया है। इसे फिलहाल रिसर्च और दूसरे ऑपरेशनों के मद्देनजर यहां मंगाया गया है। ‘जीप’ ब्रांड  भारत में अगले साल फरवरी से काम शुरू कर देगा। इसके बाद रैंगलर मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience