फिर दिखी मारूति सुजुकी वाईबीए की झलक
प्रकाशित: दिसंबर 11, 2015 01:46 pm । raunak
- 21 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुजुकी की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी वाईबीए (कोडनेम) की झलक एक बार फिर से कैमरों में कैद हुई है। खबरों के मुताबिक वाईबीए की टेस्टिंग आखिरी स्टेज में है। माना जा रहा है कि वाईबीए को फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से अगले महीने इस पर से पर्दा भी हटाया जा सकता है। तभी इसका सही नाम पता चलेगा। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि विटारा एसयूवी के नाम पर इसे विटारा ब्रीज़ा नाम दिया जा सकता है। इस बार वाईबीए की झलक राजस्थान में देखने को मिली है।
मारूति सुजुकी वाईबीए में सियाज की तरह 1.3 लीटर डीडीआईएस-200 डीजल इंजन एसएचवीएस माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ दिया जा सकता है। वहीं इसके साथ 1.2 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। वाईबीए में 5-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।
वाईबीए के एक्सटीरियर में ड्यूल बैरल हैडलैम्प के साथ ही बार बाई-ज़ेनन हैडलैंप्स और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी जा सकती हैं। वाईबीए में ट्विन फाइव स्पोक डिज़ायन वाले 205 क्रॉस सेक्शन रेडियल टायर देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें :