• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टाटा नेक्सन की पहली झलक कैमरे में कैद

    संशोधित: दिसंबर 07, 2015 04:19 pm | रौनक

    17 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा की  कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (कोडनेम) पहली बार कैमरे में कैद हुई है। रोड टेस्ट के दौरान इस कार की पहली झलक देखने को मिली। टाटा की यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे टाटा ने 2014 के ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया था। नेक्सन को अगले साल फरवरी में होने वाले  इंडियन ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट व महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा। साल 2016 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।

    रोड टेस्टिंग के दौरान कार का डिज़ायन तो पूरी तरह से सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि यह वैसे ही होगी जैसा इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर ऑटो एक्सपो-2014 में उतारा गया था। इसे भी टाटा कि डिज़ायन नेक्सट थीम पर तैयार किया जाएगा।

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह चार मीटर के अंदर बिल्ट-अप हुआ मॉडल होगा। इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल ऑप्शन में 1.2लीटर का नया टर्बोचार्ज्ड ऑल एल्युमिनियम इंजन दिया जाएगा, जो मौजूदा रेवोट्रॉन इंजन से ज्यादा पावरफुल होगा। डीज़ल में 1.5 रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, जो 100बीएचपी की पावर व 200एनएम से ज्यादा का टॉर्क जनरेट कर सकता है। डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल व पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन दिए जा सकते हैं। ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें

    इमेज सोर्स: आॅटो काॅलम

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है