• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ने बंद की मांज़ा और विस्टा कारें

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2015 12:58 pm । sumit

  • 25 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर सेडान सेगमेंट की मांज़ा और विस्टा हैचबेक की बिक्री बंद कर दी है। इन दोनों कारों की जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। टाटा काफी वक्त से पुराने पड़ रहे मॉडलों को बंद करने की योजना पर कर रही थी। इससे पहले पुरानी टाटा नैनो को भी बंद किया था। उसके बाद टाटा ने मांज़ा, विस्टा और सूमो ग्रैंडे (मोवस) का उत्पादन रोक दिया था। अब टाटा जल्द आने वाली कार ज़ीका के साथ-साथ दूसरे नए मॉडलों पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है।

मांजा और विस्टा की बात करें तो कहीं न कहीं ये कारें इंडिगो और इंडिका के मॉडिफाई वर्जन लगते थे। इनका नाम भी इंडिगो मांज़ा व इंडिका विस्टा रखा गया था। टाटा के लिए यह कदम, दांव उल्टा पड़ने जैसा साबित हुआ था, क्योंकि इंडिका और इंडिगो की छवि आम लोगों में टैक्सी वाली बन गई। ज्यादातर लोग इन मॉडलों को पर्सनल कार के तौर पर नहीं देखते। इस वजह से कंपनी को भी नुकसान उठाना पड़ा। डैमेज कंट्रोल के लिए टाटा ने इन दोनों मॉडलों के फेसलिफ्ट वर्जन उतारे साथ ही इनके नामों से भी इंडिका और इंडिगो को हटा दिया। हालांकि यह कदम भी ग्राहकों में टाटा के प्रॉडक्ट्स के प्रति भरोसा नहीं जगा पाया। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियान) के मुताबिक कंपनी ने इस साल जुलाई महीने से मांज़ा, विस्टा व सूमो ग्रांडे (मोवस) का उत्पादन बंद कर दिया था। अब ए-सेगमेंट में टाटा के पास इंडिका हैचबेक व कॉम्पैक्ट सेडान में इंडिगो ही उपल्बध है। जिनका इस्तेमाल व्यवसायिक तौर पर और टैक्सी में होगा। अब कंपनी ने अपना ध्यान अपकमिंग कार ज़ीका पर केन्द्रित कर रखा है। जो अपने दमदार लुक, पावरफुल इंजन व आकर्षक फीचर के कारण इन दिनों काफी चर्चा में है। ज़ीका के प्रति लोगों में बढ़े उत्साह का फायदा उठाने में कंपनी किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहती है।

यह भी पढ़ें : अंदर से कैसी है ज़ीका और क्या होंगे फीचर्स, टाटा ने दिखाई झलक, वीडियो देखें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience