साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : इस सप्ताह केवल एक बड़ा लाॅन्च और मासेराती की भारत में री-एंट्री

प्रकाशित: जुलाई 18, 2015 04:41 pm । sourabh

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

इस सप्ताह हमने महिंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल लाइनअप में आॅटोमेटिक वेरिएंट देखा। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के 2WD वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख तथा 4WD ट्रिम की कीमत 14.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। आगामी कार समाचार में, हुंडई क्रेटा की लाॅन्चिंग अगले सप्ताह 21 जुलाई को होने जा रही है जिसकी पहले ही 10 हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा, महिंद्रा अपनी एक और SUV थार के फेसलिट वर्जन को 22 जुलाई को लाॅन्च करने जा रहा है। जानने के लिए और भी काफी कुछ है, आइए जाने।

लॉन्चिंग न्यूज़ :

महिन्द्रा ने उतारा स्कोर्पियो का आॅटोमेटिक वेरिएंट, कीमत 13.13 लाख रूपए

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिन्द्रा स्कार्पियो के माॅडल लाइनप को बढ़ाते हुए उसका आॅटोमेटिक वेरिएंट लाॅन्च किया है। इस आॅटोमेटिक ट्रिम के 2WD माॅडल की कीमत 13.13 लाख रूपए, जबकि 4WD माॅडल की कीमत 14.33 लाख रूपए (दोनों एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। डीलर्स से पता चला है कि स्कार्पियो के नए आॅटोमेटिक वेरिएंट की बिक्री शुरू हो चुकी है। अधिक पढ़ें

मासेराती की भारत में हुई री-एंट्री

मासेराती (Maserati), जो हमेशा से अपनी लग्ज़री और खूबसूरत कारों के लिए जानी जाती रही है। इस इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी ने एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री की है, साथ ही कंपनी ने इस साल सितंबर तक नई दिल्ली, बैंग्लुरू और मुम्बई में तीन नए आउटलेट्स शुरू करने की घोषणा की है। इन डीलरशिप पर मासेराती का सर्विस सेंटर भी खोला जाएगा। सर्विस सेंटर पर काम करने वाले स्टाफ को कंपनी ही ट्रेनिंग देगी। अधिक पढ़ें

कुछ खास :

हुडंई क्रेटा की एडवांस बुकिंग 10,000 के पार

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार कंपनी हुडंई 21 जुलाई को अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा को लाॅन्च करने जा रही है। देश में क्रेटा के प्रति लोगों का उत्साह दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते कम्पनी ने कार की लाॅन्चिंग से पूर्व ही इसकी 10,000 से अधिक एडवांस बुकिंग कर ली है। यही नहीं अब तक 28,000 से अधिक लोग क्रेटा के बारे में पूछताछ कर चुके हैं। काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में हुडंई क्रेटा का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, फोर्ड इकोस्पोर्ट के साथ मारूति सुजु़की की अपकमिंग एस क्राॅस से होगा। अधिक पढ़ें

मारूति सुज़ुकी सिलेरियो और फोर्ड इकोस्पार्ट को मिला बेस्ट इनोवेशन अवाॅर्ड

2015-वर्ल्ड आॅटो फोरम अवाॅर्ड ने आज अपनी विनर्स लिस्ट को जारी करने के साथ ही मारूति सुजु़की सिलेरियो और फोर्ड इकोस्पोर्ट के बेस्ट इनोवेशन विनर बनने की घोषणा की है। इसके साथ ही पेसेन्जर व्हीकल श्रेणी में टाॅप मेनेजमेंट के पुरस्कार हुडंई मोटर इण्डिया और मारूति सुजु़की इण्डिया की झोली में गिरे हैं। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव : 

2016-टोयोटा फोच्र्यूनर फेसलिफ्ट हुई कैमरें में कैद

2016-टोयोटा फोच्र्यूनर फेसलिफ्ट के 17 जुलाई को लाॅन्च होने की आॅफिशियल घोषणा काफी पहले हो चुकी है और अब लाॅन्चिंग से पूर्व थाइलैंड में कैमरा टीम ने इस फेसलिफ्ट की कुछ फोटोज़ को अपने कैमरों में कैद कर किया है। नई फोच्र्यूनर को इंटरनेशनल मल्टी परपज व्हीकल (IMV) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अच्छा नज़र आ रहा है। अधिक पढ़ें

ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में मिलेगा 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन

फोर्ड ने अपनी ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को यूरोप में शाॅकेस करने के बाद उसकी वहां पर बिक्री शुरू कर दी है। अब आने वाले महीनों में कम्पनी इसे इण्डिया में लाॅन्च करने की योजना बना रही है। देश में लाॅन्च होने वाली ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर को अपडेट करने के साथ ही इसमें 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन और रियर पार्ट में स्पेयर व्हील भी लगाया जाएगा। अधिक पढ़ें

फोर्ड फिगो एस्पायर के टेक्निकल फीचर्स अनविल्ड

फोर्ड ने अपनी अपकमिंग फिगो फिगो एस्पायर के इंजन व गियर बाॅक्स सहित टेक्निकल फीचर्स को अनविल्ड कर दिया है। कम्पनी अपनी इस काॅम्पेक्ट सेडान को पेट्रोल व डीजल सहित कुल 3 इंजन और दो गियर बाॅक्स ऑप्शन में उतारेगी। इस सेगमेंट में पहली बार 6-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कार की बिक्री अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इसकी लाॅन्चिंग के कुछ समय बाद सैकंड जनरेशन फोर्ड फिगो हैचबैक के भी आने की संभावना है। अधिक पढ़ें

अपकमिंग लांच : 

हुडंई क्रेटा : 21 जुलाई, 2015 

हुडंई क्रेटा, एक ऐसा नाम जो लाॅन्चिंग से पहले ही काफी चर्चा में रहा है। क्रेटा की लाॅन्चिंग 21 जुलाई को है और उसकी एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में इसका सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की की अपकमिंग एस क्राॅस के अलावा पहले से ही मौजूद रेनो डस्टर, निसान टेरानो और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी। अधिक पढ़ें

महिन्द्रा थार फेसलिफ्ट : 22 जुलाई, 2015 

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के लिए अगला सप्ताह काफी खास होने वाला है क्योंकि कंपनी 22 जुलाई, 2015 को अपनी अपकमिंग महिन्द्रा थार को लाॅन्च करने जा रही है। थार को दिसम्बर, 2010 में इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा गया था। इस आॅफ-रोड कार के एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसका डैशबोर्ड नए फ्रेश लुक में दिया गया है जो जीप रैंगलर से प्रेरित लग रहा है। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience