• English
  • Login / Register

2015-वर्ल्ड आॅटो फोरम अवाॅर्ड : मारूति सुज़ुकी सिलेरियो और फोर्ड इकोस्पार्ट को मिला बेस्ट इनोवेशन अवाॅर्ड

प्रकाशित: जुलाई 14, 2015 05:52 pm । bala subramaniamमारुति सेलेरियो 2017-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

2015-वर्ल्ड आॅटो फोरम अवाॅर्ड ने आज अपनी विनर्स लिस्ट को जारी करने के साथ ही मारूति सुजु़की सिलेरियो और फोर्ड इकोस्पोर्ट के बेस्ट इनोवेशन विनर बनने की घोषणा की है। इसके साथ ही पेसेन्जर व्हीकल श्रेणी में टाॅप मेनेजमेंट के पुरस्कार हुडंई मोटर इण्डिया और मारूति सुजु़की इण्डिया की झोली में गिरे हैं। जनरल मोटर्स की मैरी टेरेसा बारा को मोस्ट पोपुलर एमडी एण्ड सीएफओ-ग्लोबल तथा टाटा मोटर्स के साइरस मिस्त्री को कमर्शियल और पेसेन्जर्स व्हीकल श्रेणी में मोस्ट पोपुलर एमडी एण्ड सीएफओ-इण्डिया के अवाॅर्ड से नवाजा गया है।

इन अवाॅर्ड को बेस्ट इनोवेशन, पेसेन्जर्स व्हीकल मेकर्स, मोस्ट पोपुलर एमडी-सीएफओ, ट्रक और बस (कमर्शियल) मेकर्स और टू-व्हीलर मेकर्स की श्रेणी में बांटा गया था। विजेताओं को 38 आॅटो मेकर्स और उनके 266 CXO में से चुना गया है।

इस मौके पर वर्ल्ड आॅटो फोरम के संस्थापक अनुज गुगलानी ने कहा कि ‘‘वर्ल्ड आॅटो फोरम लगातार पिछले 6 सालों से अब तक दुनियाभर के 125 देशों के आॅटो आपूर्तिकर्ताओं, आॅटो निर्माताओं और आॅटो डीलर्स को जोड़ने का काम कर रहा है। वर्ल्ड आॅटो फोरम हर साल आॅटो निर्माताओं के शानदार परफोरमेंस और मेहनत को सबसे कड़े मानकों पर स्थापित करने के लिए एक ईमानदार और मेहनती प्रयास है।’’

2015-वर्ल्ड आॅटो फोरम अवाॅर्ड विनर्स लिस्ट

बेस्ट इनोवेशन

  • मारूति सुज़ुकी लिमिटेड : सिलेरियो
  • फोर्ड इण्डिया लिमिटेड : इकोस्पोर्ट
  • टाटा मोटर्स लिमिटेड (CVBU) : टाटा T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग

पेसेन्जर्स व्हीकल मेकर्स

  • बेस्ट एमडी : बो.शाइन सियो - हुडंई इण्डिया मोटर्स
  • बेस्ट चीफ पिपुल्स आॅफिसर (CPO) : राजेश्वर त्रिपाठी - महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा
  • बेस्ट मार्केटिंग एण्ड सेल्स हैड : राकेश श्रीवास्तव - हुडंई मोटर्स इण्डिया
  • बेस्ट चीफ फाइनेंस आॅफिसर (CFO) : अजय सेठ - मारूति सुज़ुकी इण्डिया
  • बेस्ट मैन्यूफेक्चर हैड : सरंगराजन टी - हुडंई मोटर्स इण्डिया
  • बेस्ट चीफ इनफोरमेशन आॅफिसर (CIO) : राजेश उप्पल - मारूति सुज़ुकी इण्डिया

मोस्ट पोपुलर एमडी और सीएफओ

  • मोस्ट पोपुलर एमडी एण्ड सीएफओ - ग्लोबल : मेरी टेरेसा बारा - जनरल मोटर्स काॅर्पोरेशन, यूएसए
  • मोस्ट पोपुलर एमडी एण्ड सीएफओ - इण्डिया : साइरस मिस्त्री - टाटा मोटर्स लिमिटेड (कमर्शियल व्हीकल)
  • मोस्ट पोपुलर एमडी एण्ड सीएफओ - इण्डिया : राजीव बजाज - बजाज आॅटो लिमिटेड (टू व्हीलर)  
  • मोस्ट पोपुलर एमडी एण्ड सीएफओ - इण्डिया : साइरस मिस्त्री - टाटा मोटर्स लिमिटेड (पेसेन्जर्स व्हीकल)

ट्रक और बस मेकर्स

  • बेस्ट एमडी एण्ड सीईओ : विनोद के. दासरी - अशोक लीलैंड
  • बेस्ड आफ्टर सेल्स हैड : आर. रमेश - भारत बेज़
  • बेस्ट मैन्यूफेक्चर हैड : प्रसन्न चैबे - टाटा मोटर्स
  • बेस्ट चीफ इनफोरमेशन आॅफिसर (CIO) : वेंकटेश नटराजन - अशोक लीलैंड

टू-व्हीलर मेकर्स

  • बेस्ट एमडी एण्ड सीईओ : सिद्धार्थ लाल - राॅयल एनफील्ड
  • बेस्ट चीफ फाइनेंस आॅफिसर (CFO) : अजय सेठ - एस.जी. मुरली
  • बेस्ट मार्केटिंग एण्ड सेल्स : राॅयल एनफील्ड
  • बेस्ट चीफ इनफोरमेशन आॅफिसर (CIO) : विजय सेठी - हीरो मोटोकाॅर्प
  • बेस्ड आफ्टर सेल्स हैड : प्रभु नागराज - होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर्स
was this article helpful ?

मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience