हुडंई क्रेटा की एडवांस बुकिंग 10,000 के पार, 21 जुलाई को होगी लाॅन्च
प्रकाशित: जुलाई 15, 2015 07:46 pm । saad
- 17 Views
- Write a कमेंट
देश की अग्रणी पेसेन्जर कार कंपनी हुडंई 21 जुलाई को अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा को लाॅन्च करने जा रही है। देश में क्रेटा के प्रति लोगों का उत्साह दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते कम्पनी ने कार की लाॅन्चिंग से पूर्व ही इसकी 10,000 से अधिक एडवांस बुकिंग कर ली है। यही नहीं अब तक 28,000 से अधिक लोग क्रेटा के बारे में पूछताछ कर चुके हैं। काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में हुडंई क्रेटा का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, फोर्ड इकोस्पोर्ट के साथ मारूति सुजु़की की अपकमिंग एस क्राॅस से होगा।
आॅवरआॅल लुक की बात करें तो क्रेटा को हुडंई की फ्लूडिक स्कल्प्चर डिजाइन फ्लोस्पी पर तैयार किया गया है जिसमें सेंटो-फे की झलक नज़र आती है। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी के फ्रंट में प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ DRLs, साइड प्रोफाइल में 17-इंच डायमंड कट अलाॅय व्हील के साथ बाॅडी क्लेडिंग और रियर पार्ट में रैप्ड राउण्ड टेल लेम्प्स भी लगाए गए हैं, जो इसे लुभावना बनाती है।
केबिन पर एक नज़र डाले तो 7-इंच आॅडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम के साथ 5-इंच टचस्क्रीन टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, प्रिमियम अपोस्ट्ररी, पुश स्टार्ट/स्टाॅप बटन, रियर एसी वेन्ट्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए हुए हैं। इनके अलावा, ड्यूल एयरबैग के साथ साइड और कर्टन एयरबैग और 3 इंजन ऑप्शन खासे प्रभावित करते हैं।
इस बारे में होण्डा मोटर्स इण्डिया लि. के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ‘‘क्रेटा कोआकर्षक डिजायन में पेश किया जा रहा है, इसी कारण लाॅन्चिंग से पूर्व ही इसके प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार के प्रति लोग अपनी रूचि दिखा रहे हैं, इसी के चलते 10,000 एडवांस बुकिंग और 28,500 लोगों द्वारा कार के बारे में पूछताछ की गई है।’’