• English
  • Login / Register

सप्ताहिक ऑटो रिपोर्टः रेनो डस्टर फेसलिफ्ट लॉन्च, होंडा ने उतारा अमेज़ का नया अवतार और सरकार के बजट ने ऑटो इंडस्ट्री पर बढ़ाया टैक्स

प्रकाशित: मार्च 07, 2016 12:24 pm । sumit

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

कारदेखो फिर से हाजिर है हमारी सप्ताहिक ऑटो रिपोर्ट के साथ। पिछले सप्ताह हालांकि रेनो डस्टर और होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट सहित दो बड़े लॉन्च हुए, लेकिन पूरे सप्ताह बजट ही छाया रहा। बजट 2016-17 में ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े कई अहम घोषणाएं हुईं। इसके तहत 10 लाख रूपए से ज्यादा कीमत वाली कारों पर 1 फीसदी अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाया जाएगा, वहीं छोटी पट्रोल कार पर 1 फीसदी, डीजल कारों पर 2.5 फीसदी और एसयूवी और हाई कैपेसिटी पैसेन्जर कारों पर 4 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है। इसके कारण कार कंपनियों ने दामों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है, जिसमें मारूति, टाटा, होंडा सहित अन्य शामिल हैं।

बात करें लॉन्च की तो रेनो डस्टर फेसलिफ्ट ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ लॉन्च हुआ। इसकी कीमत 8.46 लाख रूपए है। दूसरी ओर होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ के नए अवतार को लॉन्च किया जिसकी कीमत 5.29 लाख रूपए है। आगे चलें तो ऑडी ने इस साल 20 नए व अपडेट मॉडल उतारे जाने की घोषणा की है। वहीं ऑल्टो ने 30 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छूकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं इस हफ्ते लॉन्च होने वाली कारों की बात करें तो 8 मार्च को मारूति विटारा ब्रेज़ा और मर्सिडीज़ की मैबेक एस600 बुलेटप्रूफ कार और 11 मार्च को वोल्वो एस60 क्रॉस कंट्री लॉन्च होंगी, वहीं टाटा ने अपनी हैचबैक टियागो (पहले ज़ीका) को उतारे जाने की घोषणा की है।

सिर्फ इतना ही नहीं,जानने के लिए और भी काफी कुछ है हमारी सप्ताहिक पिटारे में। जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

बजट-2016 का असर

दस लाख रूपए से ज्यादा की कारों पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स

केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने बजट 2016-17 में ऑटो इंडस्ट्री के लिए कई अहम एलान किए हैं। इसके बाद पैसेन्जर कारें और एसयूवी करीब 4 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी। 10 लाख रूपए से ज्यादा कीमत वाली कारों पर 1 फीसदी अतिरिक्‍त टैक्‍स लगाया जाएगा जिससे इनके दामों में 3 हजार से एक लाख रूपए तक बढ़ोतरी हो सकती है। छोटी पट्रोल कार पर 1 फीसदी इंफ्रा सेस, डीज़ल कारों पर 2.5 फीसदी इंफ्रा सेस और एसयूवी और हाई कैपेसिटी पैसेन्जर कार पर 4 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है। अधिक पढ़ें

मारूति सुजु़की ने बढ़ाई कीमतें

टैक्स के कारण बढ़ी कीमतों के चलते मारूति ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने  मॉडल के हिसाब से 1,441 रुपए से लेकर 34,494 रूपए तक का इजाफा किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने बजट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर लगने वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद यह फैसला किया है। सरकार ने बजट 2016 में कारों पर 4 फीसदी तक इंफ्रा सेस लगाया है। अधिक पढ़ें

होंडा ने भी बढ़ाई अपनी कीमतें, 79 हजार रूपए तक महंगी हुई कारें

होंडा ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ब्रियो की कीमतों में 4 हजार से 6 हजार रूपए और सीआर-वी की कीमतों में 79 हजार रूपए तक की वृद्धि की है। कंपनी के पोर्टफोलियो में छह कारें मौजूद हैं। इनमें एंट्री लेवल ब्रि‍यो से लेकर प्रीमि‍यम एसयूवी सीआर-वी शामिल है। अधिक पढ़ें

पेट्रोल 3.02 रूपए हुआ सस्ता, डीज़ल 1.47 रूपए महंगा

आम बजट के दिन पेट्रोल कंपनियों की तरफ से भी आम आदमी के लिए मिली-जुली खबर आई। एक ओर जहां पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रूपए प्रति लीटर की कमी की गई, वहीं दूसरी ओर डीज़ल 3.02 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रूपए लीटर से घटकर 56.61 रूपए लीटर पर आ जाएगा। वहीं डीज़ल का दाम 44.96 रूपए से 46.43 रूपए लीटर हो जाएगा।अधिक पढ़ें

लॉन्च न्यूज़

एएमटी गियर बॉक्स के साथ आया रेनो डस्टर का नया अवतार, कीमत 8.46 लाख रूपए

लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई रेनो डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें सबसे खास है इसका गियरबॉक्स, जिसमें ऑटोमैटिक सुविधा दी गई है। इसमें ऑल न्यू 6-स्पीड ईज़ी-आर एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दिया गया है, जो सेगमेंट में पहली बार है। हालांकि यह सुविधा केवल डीज़ल मॉडल में ही उपलब्ध है। नई रेनो डस्टर की कीमत 8.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।अधिक पढ़ें

होंडा अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, कीमत 5.29 लाख रूपए

होंडा ने अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत 5.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टॉप वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रूपए है। भारत में इसे 2013 में लॉन्च किया गया था और उसके बाद से यह अमेज़ का पहला फेसलिफ्ट है, अधिक पढ़ें

खास खबरें

मारूति ऑल्टो ने छुआ 30 लाख की बिक्री का आंकड़ा

लेकिन इस कार ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी ने देशभर में 30 लाख ऑल्टो बेचने में सफलता हासिल की है। कहना गलत न होगा कि ऑल्टो कंपनी की सफलता में एक मील का पत्थर साबित हुई है। ऑल्टो का इतिहास करीब 15 साल पुराना है और इस सफलता ने ऑल्टो को देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा दिया है। अधिक पढ़ें

महिन्द्रा क्वांटो फेसलिफ्ट को मिल सकता है नया नाम

महिन्द्रा क्वांटो के फेसलिफ्ट वर्जन की कुछ स्पाई इमेज सामने आई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि महिन्द्रा क्वांटो को नया नाम दिया जा सकता है। यह नया नाम होगा ‘महिन्द्रा नूवोस्पोर्ट’। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी क्वांटो फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन की पेशकश करेगी जिसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया जाएगा। इसके इसी महीने के आखिर तक आने की उम्मीद है। अधिक पढ़ें

फोर्ड ने दिखाई पावरफुल फिएस्टा एसटी200 हैचबैक

फोर्ड ने अपने फिएस्टा एसटी के पावरफुल वर्जन से पर्दा उठाया है। इस मॉडल का नाम है फिएस्टा एसटी200। फिएस्टा एसी200 एक हैचबैक कार है। यह उन लोगो को खासी पसंद आएगी जो पावर से समझौता नहीं करते, जो अधिक पावर वाली कार पसंद करते हैं। अधिक पढ़ें

इस साल 20 मॉडल लॉन्च करेगी ऑडी, जानिए कौन सी हैं ये कारें

ऑडी ने घोषणा की है कि इस साल कंपनी दुनियाभर में 20 मॉडल लॉन्च करेगी। इस लिस्ट में नए व फेसलिफ्ट दोनों मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्प्रेंस में इस बात की घोषणा की। कंपनी इस साल नए और अपडेट मॉडल पर करीब 300 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। अधिक पढ़ें

जल्द आने वाले मॉडल

8 मार्च को लॉन्च होगी मारूति विटारा ब्रेज़ा

मारूति अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी को 8 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि पहले कार की लॉन्चिंग इसी महीने की 21 तारीख को होनी तय थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे जल्दी उतारा जा रहा है। विटारा ब्रेज़ा एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कुछ डीलरशिप में विटारा ब्रेज़ा बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अधिक पढ़ें

8 मार्च को लॉन्‍च होगी मर्सिडीज़ की मैबेक एस600 गार्ड बुलेटप्रूफ कार

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ एक नए प्रोडक्ट के साथ फिर से हाजिर है। यह नया प्रोडक्ट है मर्सिडीज़ मैबेक एस600 गार्ड, जो 8 मार्च को लॉन्च होनी है। एस600 गार्ड एक बुलेटप्रूफ कार है जिसे वीआर10 प्रोटेक्‍शन रेटिंग दी गई है जिसका मतलब इस पर किसी भी तरह की गोली का कोई असर नहीं होगा और अंदर बैठा व्‍‍यक्ति सुरक्षित रहेगा। अधिक पढ़ें

वोल्वो एस60 क्रॉस कंट्री, 11 मार्च को होगी लॉन्च

स्वीडन की लग्ज़री कार निर्माता कम्पनी वोल्वो अपनी एस60 क्रॉस कंट्री को 11 मार्च को लॉन्च करेगी। वोल्वो एस60 क्रॉस कंट्री का नाम उन पॉपुलर कारों में शामिल है जिनके लॉन्च होने का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। इस कार को 2015-डेट्रॉयट मोटर शो में भी देखा गया था। वोल्वो का इस साल का यह पहला लॉन्च है। अधिक पढ़ें

टाटा टियागो 28 मार्च को होगी लॉन्च

टाटा के फैंस, जो कंपनी की आने वाली हैचबैक टियागो को लेने का मन बना रहे हैं। उनका इंतजार अब खत्म होने को है। टाटा टियागो 28 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। अपने आकर्षक डिजायन और फीचर्स के कारण टियागो काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई आई-10 और मारूति सेलेरियो से होगा। अधिक पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience