क्या 2023 किआ सेल्टोस जीटी-लाइन के बजाए ज्यादा पैसे देकर एक्स-लाइन वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा? जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 27, 2023 03:55 pm । भानु
- Write a कमेंट
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 ट्रिम्स: टेक-लाइन, जीटी-लाइन और एक्सलाइन में उतारा गया है। इसके जीटी-लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट्स काफी फीचर लोडेड हैं, जहां जीटी-लाइन के मुकाबले एक्स-लाइन की कीमत मात्र 20,000 रुपये ही ज्यादा है। ये ज्यादा कीमत देकर आपको क्या मिलेगा खास जानिए आगे:
हर तरफ नजर आएगा मैट ब्लैक कलर
एक्स-लाइन वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया मैट ब्लैक एक्सटीरियर है और इसमें जीटी-लाइन वेरिएंट में इस्तेमाल किए गए सभी क्रोम एलिमेंट्स को ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स से रिप्लेस करा गया है। यही चीज अगर आप बाजार से कराते हैं तो काफी खर्चा आता है।
अलग तरह की केबिन थीम आएगी नजर
कंपनी ने इसके केबिन में भी बदलाव किया है। जहां जीटी-लाइन में अपहोल्स्ट्री पर कुछ कुछ व्हाइट कलर के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी है तो वहीं एक्स-लाइन में ब्लैक और सेज ग्रीन केबिन थीम दी गई है जो एक्सटीरियर की मैट फिनिश को काफी कॉम्पिलमेंट देती है।
फीचर्स और सेफ्टी
जीटी-लाइन और एक्स-लाइन में लगभग एक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडीएएस फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस देती है कितना माइलेज, जानिए यहां
जीटी-लाइन के मुकाबले एक्स-लाइन में केवल 8 इंच हेड अप डिस्प्ले एक्स्ट्रा के तौर पर फीचर मिलता है।
कीमत और मुकाबला
फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो कि सीमित समय के लिए ही रखी गई है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, और एमजी एस्टर से है। वहीं आने वाले समय में ये कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को भी कड़ी टक्कर देगी।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस