एमजी विंडसर ईवी में कितनी मिलती है स्टोरेज स्पेस? वीडियो में देखें
एमजी विंडसर ईवी में 20 स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिए गए हैं जिनमें बॉटल होल्डर, फ्रंट आर्मरेस्ट के नीचे स्टोरेज और सीट पॉकेट शामिल हैं
एमजी विंडसर ईवी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यह गाड़ी बेहद कंफर्टेबल है और इसका केबिन फीचर लोडेड है। केबिन के अंदर इसमें अच्छी खासी स्टोरेज स्पेस भी मिल पाती है। हाल ही में हमें विंडसर ईवी को एक्सपीरिएंस करने का मौका मिला जिससे हम इसमें मिलने वाली स्टोरेज स्पेस का पता लगा सके। यहां देखें इंस्टाग्राम रील :-
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है, एमजी विंडसर कार में कप, बोतल और अन्य जरूरी चीजों को रखने के लिए 20 स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिए गए हैं, जिनमें से 12 कम्पार्टमेंट आगे की तरफ मिलते हैं। इनमें फ्रंट डोर पर बॉटल होल्डर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में स्टोरेज स्पेस, सेंटर कंसोल के नीचे स्टोरेज एरिया, डैशबोर्ड पर बॉटल होल्डर आदि शामिल हैं। जबकि, पीछे की तरफ इसमें आर्मरेस्ट पर दो अतिरिक्त कप होल्डर और रियर डोर पर एक्स्ट्रा बॉटल होल्डर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस को रखने के लिए प्रेक्टिकल सीट पॉकेट भी दी गई है। इसकी बूट केपेसिटी 579 लीटर है जिसे एडजस्टेबल कॉन्फिगरेशन के साथ 604 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस मॉडल में फ्रंक स्पेस शामिल नहीं की है।
एमजी विंडसर ईवी से जुड़ी जानकारी
एमजी विंडसर ईवी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, एलईडी हेडलाइट और इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो दिया गया है। इस गाड़ी में 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स और पीछे कनेक्टेड एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। इसमें रियर सीट को 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। सीटों पर इसमें सॉफ्ट कुशनिंग दी गई है जिससे पैसेंजर को अच्छा-खासा कंफर्ट मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 15.6-इंच टचस्क्रीन, 9-स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, पैनोरमिक ग्लास रूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीट, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर नहीं दिया गया है।
बैटरी पैक
एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट : एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है। इन तीनों वेरिएंट में एक जैसे बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यहां देखें इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन :-
बैटरी पैक |
38 केडब्ल्यूएच |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी I+II) |
332 किलोमीटर |
एमजी विंडसर गाड़ी 45 किलोवाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है जिसके जरिए इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत 55 मिनट में चार्ज हो जाती है।
विंडसर ईवी बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ आती है जिसमें ग्राहकों को व्हीकल के बैटरी पैक के इस्तेमाल के आधार पर भुगतान करना होता है। इस प्रोग्राम के तहत रेंटल कॉस्ट 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर तय की गई है। ग्राहकों को हर 1,500 किलोमीटर के इस्तेमाल के बाद बैटरी को रिचार्ज करवाना जरूरी है।
कंपेरिजन
विंडसर ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।