किआ सेल्टोस Vs होंडा एलिवेट Vs फोक्सवैगन टाइगन Vs टोयोटा हाइराइडर: बूट स्पेस कंपेरिजन
संशोधित: नवंबर 06, 2023 02:54 pm | स्तुति | किया सेल्टोस
- 276 Views
- Write a कमेंट
किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और टोयोया हाइराइडर जैसी कारों का हाल ही में हमनें बूट स्पेस टेस्ट किया, जिसमें हमनें यह जांचा है कि इनमें से कौनसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के बूट में कितना सामान रखा जा सकता है। इस टेस्ट का पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैंः
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
जैसा कि आप ऊपर दी गई रील में देख सकते हैं, बड़ा बूट होने से यह मतलब नहीं है कि आपको कार में सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिल जाएगी। कार के बूट की डिजाइन और एर्गोनॉमिक्स इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं कि आप गाड़ी की डिकी में कितना सामान रख सकते हैं। इन सभी कारों का एक साथ टेस्ट करने का कारण केवल यह नहीं था कि यह एक ही सेगमेंट की कारें हैं, बल्कि ये सभी फैमिली एसयूवी कारें भी हैं जो कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ अलग-अलग एक्सपीरिएंस देती हैं।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन Vs हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन : एक्सटीरियर व इंटीरियर कंपेरिजन
इन चारों कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों की कीमतें 11 लाख रुपये के आसपास से शुरू होती है।
एक्स-शोरूम प्राइस |
|||
किआ सेल्टोस |
होंडा एलिवेट |
फोक्सवैगन टाइगन |
टोयोटा हाइराइडर |
10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये |
11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये |
11.62 लाख रुपये से 19.76 लाख रुपये |
10.86 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये |
टोयोटा हाइराइडर की शुरुआती कीमत सभी कारों के मुकाबले सबसे कम (थोड़े बहुत अंतर से) है। लेकिन, यदि आप इसके हाइब्रिड वेरिएंट्स को चुनते हैं तो ऐसे में आपको इसके लिए 16.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे, इस प्राइस पॉइंट पर इसकी कीमत होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट से 46,000 रुपये ज्यादा पड़ती है। यहां किआ सेल्टोस सबसे ज्यादा महंगा मॉडल है।
यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस