• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन वेंटो को मिला नया डीज़ल इंजन, मिलेगी 110 पीएस की पावर

प्रकाशित: नवंबर 15, 2016 04:12 pm । tusharफॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन ने वेंटो सेडान को एमियो वाले नए डीज़ल इंजन से लैस कर दिया है। इसमें पहले की तुलना में 5 पीएस की ज्यादा पावर मिलेगी। वेंटो की कीमत 9.46 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 11.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

दिलचस्प बात ये है कि फॉक्सवेगन एमियो के ऑटोमैटिक वेरिएंट में यही इंजन 21.73 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट में 21.66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। जबकि वेंटो के मैनुअल वर्जन में यह इंजन 22.27 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन में 22.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा यानी बड़ी कार होने के बावजूद वेंटो में ज्यादा माइलेज़ मिलेगा।

पेट्रोल इंजन वाली वेंटो में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वेंटो दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें पहला है 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन, इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 153 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दूसरा है 1.2 लीटर का इंजन, इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 175 एनएम है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

डीज़ल एमियो में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा वेंटो डीज़ल के बेस वेरिएंट ‘ट्रेंडलाइन, मिड वेरिएंट ‘कंफर्टलाइन’ और टॉप वेरिएंट ‘हाईलाइन’ में मिलेगी। वहीं ऑटोमैटिक का विकल्प ऊपर वाले दो वेरिएंट में मिलेगा।

सुरक्षा के लिए फॉक्सवेगन वेंटो में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और एडजस्टेबल हैडरेस्ट जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। फीचर लिस्ट में रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग और सभी विंडो के साथ वन-टच अप/डाउन फंक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ मिररलिंक भी दिया गया है, जो 4-स्पीकर वाले साउंड सिस्टम से जुड़ा है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience