फोक्सवैगन टाइगन की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत में भी हुआ इजाफा

प्रकाशित: मई 03, 2022 02:22 pm । भानुफॉक्सवेगन टाइगन

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Taigun

फोक्सवैगन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन की फीचर लिस्ट को अपडेट दिया है। अब इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर सभी वेरिएंट्स में दे दिया गया है। इससे पहले टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  केवल टॉप लाइन वेरिएंट में ही दिया जा रहा था। वहीं ऑटोमैटिक आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर जीटी ट्रिम तक ही सीमित था। इस अपडेट के साथ ही कंपनी ने इसकी प्राइस में भी इजाफा कर दिया है। 

फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी की वेरिएंट वाइज नई प्राइस इस प्रकार से है:

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

कम्फर्टलाइन एमटी

11 लाख रुपये

11.40 लाख रुपये

40,000

हाईलाइन एमटी

13 लाख रुपये

13.40 लाख रुपये

40,000

हाईलाइन एटी

14.40 लाख रुपये

14.80 लाख रुपये

40,000

टॉपलाइन एमटी

15 लाख रुपये

15.40 लाख रुपये

40,000

टॉपलाइन

16.40 लाख रुपये

16.90 लाख रुपये

50,000

जीटी एमटी

15.40 लाख रुपये

15.80 लाख रुपये

40,000

जीटी प्लस डीएसजी

18 लाख रुपये

18.60 लाख रुपये

60,000

टाइगन के अधिकतम वेरिएंट्स की प्राइस में 40,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं टॉपलाइन ऑटोमैटिक और जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 50,000 और 60,000 रुपये तक बढ़ गई है। 

volkswagen taigun

पहले की तरह जीटी वेरिएंट्स में चेरी रेड इंसर्ट्स नहीं मिलेंगे और अब ये चेरी रेड एक्सटीरियर कलर में ही उपलब्ध रहेंगे। जीटी ट्रिम में ग्लॉसी ग्रे इंसर्ट्स दे दिए गए हैं। 

ऑटो आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर जुड़ने से अब टाइगन का 1 लीटर टीएसआई वेरिएंट्स पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गए हैं। इसके 1 लीटर मैनुअल वेरिएंट्स 19.20किमी/ली. (+1.1किमी/ली.) और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 17.23किमी/ली. (+0.79किमी/ली.) का माइलेज डिलीवर करेंगे। 

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन: 115पीएस/175एनएम 1.0 लीटर और 150पीएस/250एनएम 1.5 लीटर की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडड दिया गया है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। इसमें 1.5 लीटर पावरफुल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने परल चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

फोक्सवैगन टाइगन में ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 8-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग , एक रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट -असिस्ट, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


 सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience