फोक्सवैगन टाइगन की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत में भी हुआ इजाफा
प्रकाशित: मई 03, 2022 02:22 pm । भानु । फॉक्सवेगन टाइगन
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन की फीचर लिस्ट को अपडेट दिया है। अब इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर सभी वेरिएंट्स में दे दिया गया है। इससे पहले टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम केवल टॉप लाइन वेरिएंट में ही दिया जा रहा था। वहीं ऑटोमैटिक आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर जीटी ट्रिम तक ही सीमित था। इस अपडेट के साथ ही कंपनी ने इसकी प्राइस में भी इजाफा कर दिया है।
फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी की वेरिएंट वाइज नई प्राइस इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
कम्फर्टलाइन एमटी |
11 लाख रुपये |
11.40 लाख रुपये |
40,000 |
हाईलाइन एमटी |
13 लाख रुपये |
13.40 लाख रुपये |
40,000 |
हाईलाइन एटी |
14.40 लाख रुपये |
14.80 लाख रुपये |
40,000 |
टॉपलाइन एमटी |
15 लाख रुपये |
15.40 लाख रुपये |
40,000 |
टॉपलाइन |
16.40 लाख रुपये |
16.90 लाख रुपये |
50,000 |
जीटी एमटी |
15.40 लाख रुपये |
15.80 लाख रुपये |
40,000 |
जीटी प्लस डीएसजी |
18 लाख रुपये |
18.60 लाख रुपये |
60,000 |
टाइगन के अधिकतम वेरिएंट्स की प्राइस में 40,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। वहीं टॉपलाइन ऑटोमैटिक और जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 50,000 और 60,000 रुपये तक बढ़ गई है।
पहले की तरह जीटी वेरिएंट्स में चेरी रेड इंसर्ट्स नहीं मिलेंगे और अब ये चेरी रेड एक्सटीरियर कलर में ही उपलब्ध रहेंगे। जीटी ट्रिम में ग्लॉसी ग्रे इंसर्ट्स दे दिए गए हैं।
ऑटो आइडल स्टार्ट स्टॉप का फीचर जुड़ने से अब टाइगन का 1 लीटर टीएसआई वेरिएंट्स पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गए हैं। इसके 1 लीटर मैनुअल वेरिएंट्स 19.20किमी/ली. (+1.1किमी/ली.) और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 17.23किमी/ली. (+0.79किमी/ली.) का माइलेज डिलीवर करेंगे।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन: 115पीएस/175एनएम 1.0 लीटर और 150पीएस/250एनएम 1.5 लीटर की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडड दिया गया है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। इसमें 1.5 लीटर पावरफुल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने परल चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
फोक्सवैगन टाइगन में ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 8-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग , एक रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट -असिस्ट, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।