• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन लाएगी नई एसयूवी, जानिये कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 14, 2017 12:20 pm । raunak

  • 18 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen T-Roc

फॉक्सवेगन ने घोषणा की है कि वह एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनी एक नई एसयूवी लेकर आएगी। इस एसयूवी को खासतौर पर दक्षिणी अमेरिका के लिए तैयार किया जाएगा। कंपनी के अनुसार यह एसयूवी साल 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इस एसयूवी को उतारा जाएगा या नहीं, यह जानेंगे यहां...

Skoda Karoq

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई एसयूवी को फॉक्सवेगन टी-क्रॉस और टिग्वॉन के बीच पोजिशन किया जाएगा। टिग्वॉन एसयूवी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और जल्द ही टी-क्रॉस एसयूवी को भी यहां उतारने की संभावनाएं हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। टी-क्रॉस को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, यह एमक्यूबी प्लेटफार्म का छोटा वर्जन है। एमक्यूबी प्लेटफार्म पर स्कोडा कारॉक, कोडिएक और फॉक्सवेगन टिग्वॉन समेत कई दूसरी कारों को तैयार किया गया है।

Jeep Compass

दक्षिणी अमेरिका की बात करें तो यहां पर फॉक्सवेगन की नई एसयूवी को मुकाबला जीप कंपास से होगा। भारतीय बाजार की बात करें तो यहां पर भी कंपास एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसे हर महीने करीब 2500 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। जल्द ही इस सेगमेंट में स्कोडा की कारॉक एसयूवी भी आने वाली है। ऐसे में हमारा मानना है कि फॉक्सवेगन भी यहां नई एसयूवी को उतार सकती है।

Skoda Karoq

यह भी पढें : पहली बार कैमरे में कैद हुई फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience