4 जुलाई को लॉन्च होगी वोल्वो एक्ससी40
संशोधित: मई 30, 2018 11:58 am | dinesh | वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो की एंट्री लेवल प्रीमियम एसयूवी एक्ससी40 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 4 जुलाई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। वोल्वो एक्ससी40 केवल टॉप वेरिएंट आर-डिजायन में आएगी। इसकी कीमत 40 लाख रूपए से 42 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा।
वोल्वो एक्ससी40 की बुकिंग कुछ समय पहले शुरू हो चुकी है, इसे पांच लाख रूपए में बुक किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसकी केवल 200 यूनिट बुक की जाएगी। इसकी वजह ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 80 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ज्यादा मांग के चलते कंपनी जल्द ही इसके प्रोडक्शन में भी इजाफा कर सकती है।
वोल्वो एक्ससी40 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा होगा, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। यही इंजन एस90 सेडान और एक्ससी90 एसयूवी में भी लगा है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
वोल्वो एक्ससी40 में पैसेंजर सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग, रडार-बेस क्रूज़ कंट्रोल, हिल स्टार्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और पार्क पायलट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इन के अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 13-स्पीकर्स वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, 8-तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पैनारोमिक सनरूफ और हीटेड सीटें दी गई हैं।
यह भी पढें : नई वोल्वो एस60 में नहीं मिलेगा डीज़ल इंजन, जानिये क्यों