Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो ने भारत में 10,000 कारें असेंबल करने का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जनवरी 19, 2024 02:23 pm । सोनूवोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

वोल्वो ने 2017 में एक्ससी90 के साथ बेंगलुरु प्लांट में कारें असेंबल करना शुरू किया था

वोल्वो इंडिया ने भारत में 10,000 कारें असेंबल करने का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने 10,000वीं यूनिट के तौर पर एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी तैयार की है।

वोल्वो का भारत में सफर

वोल्वो ने भारत में 2017 में बेंगलुरु प्लांट में अपनी कारों को असेंबल करना शुरू किया था और इसकी शुरुआत वोल्वो एक्ससी90 के साथ हुई थी। कंपनी के इंडियन प्लांट में वोल्वो एक्ससी60 की सबसे ज्यादा यूनिट तैयार की गई है और अब तक इसकी 4000 से ज्यादा यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में इन कारों को पूरी तरह से मैन्युफैक्चर नहीं किया जा रहा है, बल्कि ये यहां पर असेंबल हो रही हैं।

वोल्वो के पोर्टफोलियो में मौजूद कारें

वर्तमन में वोल्वो अपनी सभी कारों को होसकोटे स्थित प्लांट में असेंबल कर रही है, जिनमें वोल्वो की आईसीई पावर्ड कारों से लेकर इलेक्ट्रिक कारों की रेंज मौजूद है। इनमें एक्ससी60 और एक्ससी90 एसयूवी, एस90 सेडान, एक्ससी40 रिचार्ज और नई सी40 रिचार्ज शामिल है।

वोल्वो इंडिया फ्यूचर प्लान

कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में 2025 तक अपनी कुल बिक्री की आधे हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों से प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की थी। वर्तमान में भारत में वोल्वो की दो इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी यहां पर कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें उतार सकती है, जिनमें नई फ्लैगशिप ईएक्स90 और नई एंट्री-लेवल ईएक्स30 इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल होगी।

वर्तमान में वोल्वो की इलेक्ट्रिक कारों की प्राइस रेंज 57.90 लाख रुपये से 1.01 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1187 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत