• English
  • Login / Register

वोल्वो एक्ससी40 में जुड़े दो नए वेरिएंट

प्रकाशित: जुलाई 17, 2018 03:49 pm । dineshवोल्वो एक्ससी40 2018-2022

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Volvo XC40 R-Design

वोल्वो ने अपनी एंट्री-लेवल एसयूवी एक्ससी40 के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इन्हें डी4 मोमेंटम और डी4 इंस्क्रीप्शन नाम से पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 39.9 लाख रूपए और 43.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

नए वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने पुराने आर-डिजायन वेरिएंट की कीमत को बढ़ा दिया है। आर-डिजायन वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 39.9 लाख रूपए थी। यह कीमत शुरूआती 200 यूनिट के लिए थी। लॉचिंग के 14 दिनों में 200 यूनिट बिक गई।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)

  • डी4 मोमेंटम: 39.9 लाख रूपए
  • आर-डिजायन: 42.9 लाख रूपए
  • डी4 इंस्क्रीप्शन: 43.9 लाख रूपए

Volvo XC40 R-Design

मोमेंटम बेस वेरिएंट है। इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वॉइस कमांड और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, कोलिसन मिटिगेशन सिस्टम, लैन कीप असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पावर फ्रंट सीटें, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी सिस्टम और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस में हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, पावर टेलगेट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पार्क असिस्ट पायलट, हिटेड सीटें और की-लैस एंट्री जैसे फीचरों का अभाव है। ये सभी फीचर आर-डिजायन वेरिएंट में दिए गए हैं।

Volvo XC40 R-Design

इंस्क्रीप्शन टॉप वेरिएंट है। इस में आर-डिजायन वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में पावर फोल्डेबल रियर हैडरेस्ट, ड्रिफ्टवुड डेकोर और क्रिस्टल गियर लेअर शामिल है। इसकी फ्रंट ग्रिल आर-डिजायन वेरिएंट से अलग है। इसके सी पिलर पर इंस्क्रीप्शन बैजिंग दी गई है।

D4 Diesel Engine

मोमेंटम और इंस्क्रीप्शन दोनों वेरिएंट में आर-डिजायन वाला 2.0 लीटर 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 187 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से है।

यह भी पढें : 2019 वोल्वो एस60 से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

वोल्वो एक्ससी40 2018-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience