वोल्वो कारें हुईं महंगी, पांच फीसदी तक बढ़े दाम
प्रकाशित: मार्च 12, 2018 11:43 am । saransh । वोल्वो एक्ससी 90
- 14 व्यूज़
- Write a कमेंट
वोल्वो ने अपनी कारों के दामों में पांच फीसदी तक इजाफा किया है। कंपनी के अनुसार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा किया गया है।
यूनियन बजट 2018 में भारत सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके कारण कारों की लागत बढ़ गई है। बढ़ी हुई कीमत की भरपाई करने के लिए कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाए हैं।
कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतें नए स्टॉक से लागू होंगी, मौजूदा स्टॉक को पुरानी कीमत पर बेचा जाएगा। अगर आप वोल्वो की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये समय सही रहेगा। पुराने स्टॉक के खत्म होने से पहले आप कम कीमत में वोल्वो कार खरीद सकते हैं।
वोल्वो से पहले फोर्ड और स्कोडा ने भी कारों की कीमतों में इजाफा किया था। स्कोडा ने एक फीसदी और फोर्ड ने चार फीसदी तक कारों के दाम बढ़ाए हैं। स्कोडा और फोर्ड की नई कीमतें एक मार्च से लागू हो गई हैं।
यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी40 में जुड़ा नया पेट्रोल इंजन
- Renew Volvo XC90 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful