Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो सी40 रिचार्ज की भारत में लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म

प्रकाशित: जुलाई 26, 2022 07:57 pm । सोनूवोल्वो सी40 रिचार्ज

एक्ससी40 रिचार्ज के कूपे वर्जन में इसी वाली पावरट्रेन दी जा सकती है।

  • दोनों एसयूवी को वोल्वो को सीएमए प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं।
  • सी40 रिचार्ज में कूपे जैसी स्लोपिंग रूफलाइन और हेडलाइट के लिए पिक्सल टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • इसमें लेदर-फ्री केबिन और गूगल पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 408पीएस ड्यूल-मोटर सेटअप, 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगी जिसकी रेंज 420 किलोमीटर होगी।
  • इसकी प्राइस 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।

वोल्वो ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज को भारत में 2023 में लॉन्च करेगी।

वोल्वो सी40 रिचार्ज को सीएमए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर एक्ससी40 रिचार्ज भी बनी है। सी40 रिचार्ज इसका कूपे वर्जन है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के डिजाइन में कई समानताएं हैं। सी40 में हेडलाइटों के लिए नई पिक्सल टेक्नोलॉजी दी गई है।

इसे एक्ससी40 रिचार्ज से अलग दिखाने के लिए इसमें कूपे जैसी स्लोपिंग रूफलाइन और पीछे से स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें एलईडी टेललाइटें दी गई हैं जो टेलगेट के ऊपर तक जा रही हैं।

सी40 रिचार्ज वोल्वो की पहली कार है जिसमें लेदर फ्री केबिन दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन ऐप्स और सर्विसेज के साथ गूगल एंड्रॉयड ओएस पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक ग्लासरूफ और 12-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और सात एयरबैग दिए जाएंगे।

पावरट्रेन

सी40 रिचार्ज को एक्ससी40 रिचार्ज वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन इसमें दिए जाएंगे। इन दोनों मॉडल में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जो 408पीएस की पावर और 660एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें एक्ससी40 रिचार्ज वाला ही 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, हालांकि इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 420 किलोमीटर (2 किलोमीटर ज्यादा) है। यह 150किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है और इससे इसे 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

वोल्वो ने कंफर्म किया है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। सी40 रिचार्ज की प्राइस 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे किआ ईवी6, हुंडई आयनिक 5, बीएमडब्ल्यू आई4 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से टक्कर मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : वोल्वो का गूगल ओएस इंफोटेनमेंट सिस्टम अब एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी करेगा सपोर्ट

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2945 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो सी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत