फोक्सवैगन वर्टस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 12, 2022 04:06 pm । सोनू । फॉक्सवेगन वर्टस
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
- फोक्सवैगन वर्टस 9 जून को लॉन्च होगी।
- इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर और 1.5 लीटर की चॉइस मिलेगी।
- इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फोक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग सेडान कार वर्टस से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर दी है। भारत में इसे 9 जून को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन इसकी प्राइस का भी खुलासा होगा। अब कंपनी ने लॉन्च से पहले इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
डीलरशिप पर वर्टस को वाइल्ड चेरी रेड शेड में देखा गया है जिसमें एलईडी हेडलाइटें (नॉन प्रोजेक्टर यूनिट), सिग्नेचर फॉक्सवैगन ग्रिल, बोनट लाइन, बंपर और फॉग लैंप पर क्रोम डिटेलिंग दी गई है। साइड प्रोफाइल में इसमें ब्लैक ओआरवीएम कैप और 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
फोक्सवैगन की यह नई कॉम्पैक्ट सेडान कार पीछे से जैटा जैसी ही नजर आ रही है। इसमें स्मोक्ड फिनिश एलईडी टेललाइटें और मैट ब्लैक बंपर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके जीटी वेरिएंट में अलॉय व्हील, रूफ और रेड ब्रेक क्लिपर्स के साथ कई जगह ब्लैक एलिमेंट्स दिए जाएंगे।
फोक्सवैगन वर्टस का डैशबोर्ड लेआउट काफी सिंपल और साफ सुथरा रखा गया है। इसमें डैशबोर्ड के एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक सिल्वर स्ट्रिप दी गई है जो सेडान कार में वाइल्ड चेरी रेड शेड के साथ रेड फिनिश में मिलेगी। कैमरे में कैद हुए मॉडल में ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और टचस्क्रीन भी दिया गया है, हालांकि इसमें फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का अभाव है जिससे अनुमान लगाए जा सकते हैं कि यह एक मिड वेरिएंट हो सकता है। इसके टॉप मॉडल में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस अपकमिंग फोक्सवैगन कार में छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे।
फोक्सवैगन वर्टस में मिलेंगे ये इंजन स्पेसिफिकेशनः
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178एनएम |
250एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
भारत में फोक्सवैगन वर्टस की प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज से होगा।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टाइगन की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत में भी हुआ इजाफा
0 out ऑफ 0 found this helpful