• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस ने 50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024 03:50 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 974 Views
  • Write a कमेंट

मई 2024 से वर्टस अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, इसकी हर महीने औसतन 1700 से ज्यादा यूनिट बिक रही है

Volkswagen Virtus Crosses 50,000 Sales Milestone In India

  • फोक्सवैगन वर्टस को जून 2022 में वेंटो के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा गया था।

  • पिछले पांच महीनों से इसकी हर महीने 1500 से ज्यादा यूनिट बिक रही है।

  • वर्टस को दो टर्बो-पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक व मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

  • ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

  • इसकी कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

फोक्सवैगन वर्टस को भारत में लॉन्च हुए करीब दो साल हुए हैं और अब इस सेडान कार ने यहां 50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्टस भारत में फोक्सवैगन ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का दूसरा प्रोडक्ट है, जो पिछले कुछ महीनों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है।

फोक्सवैगन वर्टस के बारे में

Volkswagen Virtus

मई 2024 से वर्टस अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और इसकी हर महीने औसतन 1700 से ज्यादा यूनिट बिक रही है।

केवल इतना ही नहीं वित्तीय वर्ष 2025 के सेकंड क्वार्टर में वर्ट्स और टाइगन की कुल सेल्स एक लाख यूनिट से ज्यादा रही। लॉन्च से लेकर अब तक भारत में कंपनी की कुल सेल्स में इसका करीब 18.5 प्रतिशत योगदान है।

फोक्सवैगन वर्टस की लोकप्रियता की वजह

The Volkswagen Virtus has two turbo-petrol engines on offer

वर्टस कार की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें दो पावरफुल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

Volkswagen Virtus interior

फोक्सवैगन वर्टस कार में कई प्रीमियम फीचर और टच दिए गए हैं। इसके हाइलाइट फीचर में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और सिंगल-पैन सनरूफ शामिल है। इसमें एक पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई है।

इसे 2023 में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस सेडान कार में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर, रेन-सेंसिंग वाइपर, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

फोक्सवैगन वर्टस: प्राइस और कंपेरिजन

Volkswagen Virtus

फोक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज से है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience