फॉक्सवैगन टाइगन के इंटीरियर से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
-
इस गाड़ी के इंटीरियर में ब्लैक, ग्रे और सिल्वर कलर का इस्तेमाल किया गया है।
-
इसके इंटीरियर में और भी कई सारे कलर ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं।
-
इसमें स्कोडा कुशाक वाली टचस्क्रीन दी गई है। स्कोडा एसयूवी के मुकाबले इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलती है।
-
फॉक्सवैगन टाइगन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
-
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग्स और ईएसपी मिलेंगे।
-
इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक से होगा।
-
भारत में इसकी प्राइस 9 लाख रुपए से 17.50 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।
फॉक्सवैगन ने टाइगन कार के इंटीरियर की इमेज जारी की है। भारत में यह एसयूवी आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च की जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से होगा।
फॉक्सवैगन टाइगन की फोटोज पर गौर करें तो इसका इंटीरियर क्लासी होने के साथ-साथ काफी मॉडर्न और अपडेटड है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसका स्कोडा कुशाक में अभाव है। स्कोडा एसयूवी की तरह ही इस कार में भी सेंटर पर 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
टाइगन में फॉक्सवैगन ग्रुप की दूसरी कारों की तरह थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें सेंटर पर ऑटोमेटिक शिफ्टर दिया गया है। इसमें कुशाक वाली क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट दी गई है जिसे फैदर टच स्लाइडिंग पैनल के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है।
जैसा कि तस्वीरों से स्पष्ट है, टाइगन कार के इंटीरियर में ग्रे, सिल्वर और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इसमें कई सारे दूसरे कलर ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे। ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही इस एसयूवी के इंटीरियर कलर ऑप्शंस एक्सटीरियर पेंट ऑप्शंस पर बेस्ड हो सकते हैं।
इस अपकमिंग 5 सीटर कार में कुशाक की तरह ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीटें, सनरूफ और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और चाइल्ड सीट के लिए आईएसोफिक्स माउंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
फॉक्सवैगन टाइगन में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जाएगा। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच) गियरबॉक्स दिया जाएगा।
भारत में फॉक्सवैगन टाइगन की प्राइस 9 लाख रुपए से 17.50 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।
यह भी देखें: फॉक्सवैगन टाइगन : फर्स्ट लुक
फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें
No comments on the rear passenger compartment - awaiting a review.