भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आई फॉक्सवेगन टी-रॉक एसयूवी
प्रकाशित: नवंबर 19, 2019 06:41 pm । भानु । फॉक्सवेगन टी- रॉक
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
- पहली बार 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में नज़र आई थी फॉक्सवेगन टी-रॉक
- भारत में इंपोर्ट करके मंगाई जाएगी ये कार
- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ की जा सकती है पेश
- 20 लाख से नीचे के प्राइस ब्रेकेट में की जा सकती है लॉन्च, 2020 हुंडई क्रेटा से साइज़ में छोटी होगी ये कार
- 2020 ऑटो एक्सपो में उठ सकता है इस एसयूवी से पर्दा
फॉक्सवेगन की अपकमिंग एसयूवी टी-रॉक भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। यह कार पहली बार 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर-शो में नज़र आई थी।
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि टी-रॉक का भारतीय वर्जन इसके इंटरनेशनल मॉडल जैसा ही है। साइड और पिछला हिस्सा देखकर भी पता चल ही जाता है कि इसका डिज़ाइन इंटरनेशनल मॉडल जैसा ही है। लीक हुई तस्वीरों में कार के फ्रंट डिज़ाइन के बारे में पता नहीं चल पाया है। उम्मीद है कि यहां भी कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। टी-रॉक के भारतीय वर्जन में कोई बदलाव नहीं होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि इस कार को भारत में इंपोर्ट करके मंगवाया जाएगा। ऐसे में भारत में बेची जाने वाली ये एसयूवी बिल्कुल यूरोपीय बाज़ार में उपलब्ध टी-रॉक एसयूवी जैसी ही होगी।
इस अपकमिंग एसयूवी में 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह इंजन 150 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन ही मिलेगा और हमें ऐसी कोई उम्मीद नहीं है कि कंपनी टी-रॉक के भारतीय मॉडल में 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प देगी। यदि ऐसा होता है तो कार की कीमत पर इसका असर पड़ सकता है। कंपनी इस कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम रख सकती है।
कार की संभावित कीमत को देखकर ये अंदाज़ा लगाना गलत होगा कि फॉक्सवेगन टी-रॉक एक बड़े साइज़ की एसयूवी कार होगी। जहां प्राइस के मोर्चे पर ये जीप कंपास को टक्कर देगी तो वहीं, साइज़ के मोर्चे पर इसका मुकाबला किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा। खास बात तो ये है कि टी-रॉक, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से छोटी है। इन तीनों कारों के साइज़ में कितना है अंतर, जानिए यहां :
साइज़ |
फॉक्सवेगन टी-रॉक |
हुंडई क्रेटा 2020 |
किया सेल्टोस |
लंबाई |
4234 मिलीमीटर |
4300 मिलीमीटर |
4315 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1819 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
1800 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1573 मिलीमीटर |
1620-1635 मिलीमीटर |
1645 मिलीमीटर |
फॉक्सवेगन टी-रॉक के यूरोपियन मॉडल में बीट साउंड सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में 12.3 इंच की पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर का फीचर भी दिया गया है। वहीं इसमें किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर की तरह इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ कनेक्टेड एप का फीचर भी दिया गया है। इसमें दिए गए अन्य फीचर्स में अडेप्टिव क्रुज़ और सनरूफ और पार्किंग असिस्टेंस शामिल हैं।
उम्मीद की जा रही है कि फॉक्सवेगन टी-रॉक के इंडियन एडिशन को अपकमिंग 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंटीरियर