Login or Register for best CarDekho experience
Login

जल्द फोक्सवैगन वर्टस के टॉप जीटी वेरिएंट में मिलेगा मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2023 03:44 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन वर्टस

इस सेडान कार में नए कलर ऑप्शंस शामिल किए जाएंगे, जबकि इसका परफॉर्मेंस लाइन जीटी प्लस वेरिएंट आने वाले कुछ महीनों में सस्ता हो जाएगा

  • लॉन्च से लेकर अब तक इसके जीटी प्लस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ही मिलता था।
  • इसका नया जीटी प्लस एमटी वेरिएंट अब जल्द लॉन्च होने वाला है। इस वेरिएंट के साथ नया 'डीप ब्लैक पर्ल' कलर ऑप्शन भी मिलेगा।
  • वर्टस के बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ नया 'लावा ब्लू मेटेलिक' कलर ऑप्शन दिया जाएगा।
  • भारत में फोक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.48 लाख रुपए से 18.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी लाइनअप की कारों को नया अपडेट देने को लेकर अपने प्लांस साझा किए हैं। कंपनी ने एक सालाना प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है कि वर्टस सेडान में नया वेरिएंट और दो नए कलर ऑप्शन शामिल किए जाएंगे।

जीटी परफॉर्मेंस वेरिएंट हो जाएगा सस्ता

वर्टस कार के टॉप परफॉर्मेंस लाइन जीटी प्लस वेरिएंट में जल्द मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया जाएगा। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिया गया है जिसके साथ अब 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट अब पहले से सस्ता हो जाएगा।

नए कलर ऑप्शन

नए वेरिएंट के अलावा वर्टस कार में दो नए कलर ऑप्शन डीप ब्लैक पर्ल और लावा ब्लू मेटेलिक भी शामिल किए जाएंगे। इस कार में डीप ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन कुछ समय के लिए ही टॉप वेरिएंट जीटी प्लस के साथ मिलेगा, जबकि लावा ब्लू मेटेलिक कलर ऑप्शन इसके सभी वेरिएंट्स के साथ दिया जाएगा। बता दें कि स्कोडा ने हाल ही में लावा ब्लू मेटेलिक कलर ऑप्शन स्लाविया सेडान में भी शामिल किया है। यह नया वेरिएंट और नए कलर ऑप्शंस मार्केट में जून 2023 से मिलने लगेंगे।

फीचर्स

फोक्सवैगन वर्टस के जीटी प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स इस गाड़ी के जीटी प्लस मैनुअल वेरिएंट के साथ भी मिलेंगे।

सीट बेल्ट रिमाइंडर फीचर अप्रैल से सभी पैसेंजर्स के लिए स्टैंडर्ड कर दिया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पावरट्रेन

वर्टस कार के परफॉर्मेंस लाइन जीटी वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें जल्द 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी। इस कॉम्पेक्ट सेडान के बाकी वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 178 एनएम है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

कीमत व कंपेरिजन

अनुमान है कि वर्टस का जीटी प्लस मैनुअल वेरिएंट ऑटोमेटिक वेरिएंट से 1.5 लाख रुपए ज्यादा सस्ता हो सकता है। वर्तमान में फोक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.48 लाख रुपये से 18.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 341 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत