Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस सेगमेंट की दूसरी कारों से होगी कम? जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 21, 2021 06:47 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टाइगन

फोक्सवैगन टाइगन के रूप में जल्द ग्राहकों को एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का ऑप्शन मिलने वाला है। यह कंपनी की पहली कार है जिसे एमक्यूबी ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह प्लेटफार्म फोक्सवैगन के ग्लोबल मॉड्यूलर आर्किटेक्चर का लोकल वर्जन है। टाइगन में स्कोडा कुशाक वाली ही पॉवरट्रेन और फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसकी स्टाइलिंग इससे थोड़ी अलग है। इसके अलावा इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं।

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसमें दिए जाने वाले पावरट्रेन ऑप्शंस पर:-

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमेटिक

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटो)

टाइगन में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। फोक्सवैगन ने बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान कहा था कि वह भारत में केवल पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियां उतारेगी। इसमें कुशाक वाले ही टर्बो पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके 1.5-लीटर टीएसआई इंजन में सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो बेहतर माइलेज के लिए जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है।

कंपनी अपनी टाइगन एसयूवी को भी पोलो जैसे ही वेरिएंट्स के साथ पेश कर सकती है। इसका जीटी टॉप वेरिएंट होगा और यह लाइनअप का एकमात्र वेरिएंट होगा जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलेगा।

अनुमान है कि इसके वेरिएंट के साथ नीचे दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस मिल सकते हैं और इसकी कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है:-

इंजन

ट्रेंडलाइन

कम्फर्टलाइन

हाईलाइन

जीटी

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

10.5 लाख रुपये

13 लाख रुपये

15 लाख रुपये

-

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एटी

-

14.5 लाख रुपये

16.5 लाख रुपये

-

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

-

-

-

16.5 लाख रुपये

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीएसजी

-

-

-

18.3 लाख रुपये

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी कीमतें अनुमानित है, फाइनल प्राइस इससे अलग हो सकती है।

टाइगन एक प्रीमियम कार होगी, ऐसे में अनुमान है कि इसकी कीमत हुंडई क्रेटा और सेल्टोस जैसी प्रतिद्वंदी एसयूवीज के मुकाबले कॉम्पिटिटिव रखी जा सकती है।

यहां देखें टाइगन की प्रतिद्वंदी कारों की एक्स-शोरूम कीमतें :-

फोक्सवैगन टाइगन (अनुमानित कीमतें )

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

स्कोडा कुशाक

एमजी एस्टर (अनुमानित कीमत)

10.5 लाख से 18.3 लाख रुपये

10.16 लाख से 17.87 लाख रुपये

9.95 लाख से 18.10 लाख रुपये

10.5 लाख से 17.6 लाख रुपये

10 लाख से 18 लाख रुपये

क्या आप फोक्सवैगन टाइगन को चुनना चाहेंगे या फिर आप इसकी बजाए एमजी एस्टर को लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1011 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत