फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के अफोर्डेबल 1 लीटर वेरिएंट में भी मिलेगा अब डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन, जानिए कीमत
यह एक्सटीरियर कलर ऑप्शन पहले टाइगन और वर्टस कार के केवल 1.5-लीटर मॉडल्स में ही मिलता था
-
डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड अब टाइगन और वर्टस कार के टॉपलाइन वेरिएंट के साथ भी मिलने लगा है।
-
ग्राहकों को फोक्सवैगन वर्टस कार के टॉप 1-लीटर वेरिएंट के साथ डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर ऑप्शन चुनने के लिए अतिरिक्त 32,000 रुपये खर्च करने होंगे।
-
टाइगन एसयूवी के टॉप 1-लीटर वेरिएंट के साथ डीप ब्लैक पर्ल कलर शेड चुनने के लिए 25,000 रुपये ज्यादा देंगे होंगे।
-
यह कलर ऑप्शन इन दोनों मॉडल्स के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है।
जून 2023 में फोक्सवैगगन टाइगन और फोक्सवैगन वर्टस के जीटी लाइन वेरिएंट में डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर शेड शामिल किया गया था। अब कंपनी ने यह कलर ऑप्शन इन दोनों कारों के 1-लीटर इंजन मॉडल में भी शामिल कर दिया है, जिससे इस कलर शेड को खरीदना काफी अर्फोडेबल हो गया है। हालांकि यह शेड टाइगन और वर्टस के टॉपलाइन वेरिएंट में ही दिया गया है जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं। यहां देखिए इनकी प्राइस लिस्ट:
मॉडल |
रेगुलर टॉपलाइन |
टॉपलाइन के साथ डीप ब्लैक पर्ल (एडिशनल फीचर्स के साथ) |
अंतर |
फोक्सवैगन वर्टस 1-लीटर एमटी |
14.90 लाख रुपये |
15.22 लाख रुपये |
+ 32,000 रुपये |
फोक्सवैगन वर्टस 1-लीटर एटी |
16.20 लाख रुपये |
16.47 लाख रुपये |
+ 27,000 रुपये |
फोक्सवैगन टाइगन 1-लीटर एमटी |
15.84 लाख रुपये |
16.03 लाख रुपये |
+ 19,000 रुपये |
फोक्सवैगन टाइगन 1-लीटर एटी |
17.35 लाख रुपये |
17.60 लाख रुपये |
+ 25,000 रुपये |
फोक्सवैगन वर्टस के डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 32,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे, जबकि टाइगन एसयूवी के डीप ब्लैक पर्ल कलर को चुनने के लिए अतिरिक्त 25,000 रुपये देने होंगे। वर्टस और टाइगन के 1-लीटर डीप ब्लैक पर्ल वेरिएंट्स की कीमत 1.5-लीटर मॉडल्स के मुकाबले 2.2 लाख रुपये कम से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया का एलिगेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 18.31 लाख रुपये से शुरू
फीचर
वर्टस और टाइगन कार के टॉपलाइन वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और इल्यूमिनेटेड फुटवेल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इन दोनों मॉडल में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर व्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: इन चार सीएनजी कार में मिल रहा है सनरूफ फीचर का ऑप्शन, आप भी डालिए एक नजर
इंजन
इन दोनों कारों में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इनके जीटी वेरिएंट्स के साथ ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
कंपेरिजन
फोक्सवैगन वर्टस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है। जबकि, टाइगन एसयूवी का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस