Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन टाइगन को भारत में एक साल हुआ पूरा, जानिए प्राइस और फीचर्स के मोर्चे पर अब तक कितनी अपडेट हुई ये एसयूवी कार

प्रकाशित: सितंबर 20, 2022 03:08 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

फोक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Taigun) को भारत में एक साल पूरा हो गया है। भारत में यह फोक्सवैगन की पहली लोकली मेड कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है और पोलो हैचबैक के बंद होने के बाद यह कंपनी का स्टार प्रोडक्ट भी है। टाइगन को यूरोपियन डिजाइन थीम, प्रीमियम फीचर्स और परफॉर्मेंस ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) वाली कई चीजें कॉमन हैं, जिनमें एमक्यूबी ए0-इन प्लेटफार्म, दो टर्बो पेट्रोल इंजन - 115पीएस 1-लीटर टीएसआई और 150पीएस 1.5-लीटर टीएसआई आदि शामिल है।

लॉन्च से लेकर अब तक प्राइस और फीचर्स के मोर्चे पर कितनी अपडेट हुई है ये एसयूवी कार, जानेंगे यहांः

प्राइस अपडेट

टाइगन की प्राइस लॉन्च से लेकर अब तक सबसे ज्यादा अपडेट हुई है। लॉन्च के वक्त कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उतारा था जो अब काफी बढ़ चुकी है। यहां देखिए इसकी लॉन्च के वक्त और अब की प्राइस लिस्टः

पेट्रोल एमटी

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस (सितंबर 2021)

वर्तमान प्राइस (सितंबर 2022)

अंतर

कमेंट

कंफर्टलाइन

10.5 लाख रुपये

11.4 लाख रुपये

90,000 रुपये

हाइलाइन

12.8 लाख रुपये

13.4 लाख रुपये

60,000 रुपये

टॉपलाइन

14.57 लाख रुपये

15.4 लाख रुपये

83,000 रुपये

एनिवर्सरी एडिशन

15.7 लाख रुपये

-

नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट

जीटी 1.5 टीएसआई

15 लाख रुपये

15.8 लाख रुपये

80,000 रुपये

पेट्रोल एटी

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस (सितंबर 2021)

वर्तमान प्राइस (सितंबर 2022)

अंतर

हाइलाइन

14.1 लाख रुपये

14.8 लाख रुपये

70,000 रुपये

टॉपलाइन

15.91 लाख रुपये

16.9 लाख रुपये

99,000 रुपये

एनिवर्सरी एडिशन

--

17.2 लाख रुपये

-

नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट

जीटी प्लस 1.5 टीएसआई डीएसजी

17.5 लाख रुपये

18.6 लाख रुपये

1.1 लाख रुपये

फीचर अपडेट

टाइगन के फीचर को पहले साल में कुछ अपग्रेड दिए गए थे। फोक्सवैगन ने इस एसयूवी कार में ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड कर दिया है। ये फीचर पहले इसके टॉपलाइन और जीटी वेरिएंट में ही मिलते थे।

टाइगन जीटी वेरिएंट के इंटीरियर में भी कुछ अपडेट किए गए थे। लॉन्च के वक्त इसके सभी जीटी वेरिएंट के डैशबोर्ड पर चेरी रेड इनसर्ट दिया गया था जबकि इसे चेरी रेड एक्सटीरियर के साथ दिया जा रहा है। बाकी सभी जीटी मॉडल में ग्लोसी ग्रे इनसर्ट दिया जा रहा है।

इसके टॉप वेरिएंट में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, पडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और छह एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट अभी भी टॉपलाइन वेरिएंट तक सीमित है और ये फीचर जीटी लाइन वेरिएंट में नहीं मिलता है।

टाइगन एनिवर्सरी एडिशन

एक साल पूरे होने के मौके पर हाल ही फोक्सवैगन ने टाइगन का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन इसके टॉपलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं जिनमें वेरिएंट स्पेसिफिक बैज, डेकल और नया राइजिंग ब्लू एक्सटीरियर पेंट शामिल है।

फोक्सवैगन की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

पोलो हैचबैक के बंद होने के बाद अब फोक्सवैगन की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाइगन एसयूवी है। फोक्सवैगन से मिली जानकारी के अनुसार टाइगन को 40,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं और इनमें से आगे से ज्यादा की डिलीवरी कंपनी कस्टमर को दे चुकी है। पिछले छह महीनों का औसत निकाले तो इसकी हर महीने करीब 1900 यूनिट बिक रही है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 591 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत