Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2016: फॉक्सवेगन ने दिखाई पोलो जीटीआई

प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 02:32 pm । manishफॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

फॉक्सवेगन ने ऑटो एक्सपो-2016 में हॉट हैचबेक पोलो जीटीआई से पर्दा हटा दिया है। चर्चा है कि घरेलू बाजार में इसे सितंबर में लॉन्च किया जाना है। इसका मुकाबला अबार्थ पुंटो ईवो से होगा।

पोलो जीटीआई 3-डोर (तीन दरवाजों) वाली हैचबेक कार है। इसी वजह से यह भीड़ में अलग नज़र आने की काबिलियत रखती है, जबकि इसकी प्रतियोगी अबार्थ पुंटो ईवो चार दरवाजों वाली कार है। फीचर्स पर ध्यान दें तो पोलो जीटाई में एलईडी हैडलाइट के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। इसमें नए डिजायन का फ्रंट बम्पर दिया गया है, पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमें एपल कार-प्ले और गूगल एंड्रॉयड फीचर दिया गया है। इनके अलावा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी सीटें दी गई हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो जीटीआई में फॉक्सवेगन का 1.8 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसका मैनुअल वेरिएंट 192पीएस की पावर व 320एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट 250एनएम का टॉर्क देता है। इसकी पावर फिएट अबार्थ पुंटो से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में फॉक्सवेगन ने दिखाई टिग्वॉन

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 14 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत